newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Poll: असम में कांटे की टक्कर, लेकिन बीजेपी की होगी सत्ता में वापसी : सर्वे

Exit Poll: असम चुनाव में भाजपा और कांगेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यूपीए गठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए के करीब पहुंचता दिख रहा है। टाइम्स नाउ /एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, बहुमत हासिल करने में एनडीए को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों (असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल) में विधानसभा के चुनाव आज खत्म हो गए। हालांकि पश्चिम बंगाल के अलावा सभी चार राज्यों में मतदान पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके साथ ही वोटों की गिनती का काम 2 मई को होगा। ऐसे में चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, असम में 126 विधानसभा सीटों, तमिलनाडु की 232 विधानसभा सीटों, केरल के 140 विधानसभा सीटों के साथ पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं।

Assam CM Sarbananda Sonowal and PM Narendra Modi

असम चुनाव में भाजपा और कांगेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। यूपीए गठबंधन सत्तारूढ़ एनडीए के करीब पहुंचता दिख रहा है। टाइम्स नाउ /एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, बहुमत हासिल करने में एनडीए को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस उसके ठीक नजदीक पहुंचती हुई दिखती है। एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व में 10 पार्टियों के महाजोत को 48.8 प्रतिशत और एनडीए को 42.9 प्रतिशत और अन्य को 8.3 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं।

यूपीए के फेवर में 17.8 प्रतिशत वोट स्विंग है, जबकि एनडीए के पक्ष में 1.4 प्रतिशत स्विंग वोट हैं। साल 2016 में यूपीए को 31 प्रतिशत वोट मिले और एनडीए के पक्ष में 41.5 प्रतिशत वोट मिले जबकि अन्य को 27.5 प्रतिशत वोट मिले थे। अगर ये ट्रेन्ड सीटों में बदल जाता है तो एनडीए के पास 65 सीटें और यूपीए को 59 सीटें हासिल हो सकती हैं। यूपीए को 53 से 66 संभावित सीटें जबकि एनडीए को 58 से 71 सीटें मिलने के आसार हैं। यूपीए को लोअर असम में 33 सीटें और बराक वैली में 12 और 9 सीटें मिलने के आसार हैं। यूपीए को लोअर असम में 22 सीटें मिलने के आसार हैं जबकि वैली में उसे एक सीट का नुकसान होने के आसार हैं।

Assam CM Sarbananda Sonowal

एनडीए को 21 सीटों का नुकसान होने के आसार हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोअर असम और बराक वैली में 7 सीटों का नुकसान होगा। बोडो लैंड और चाय बागान इलाके में एनडीए को काफी फायदा होने के आसार हैं। सर्वे के मुताबिक एनडीए को बोडो लैंड में 10 सीटें और चाय बागान इलाके में 29 सीटें मिलने के आसार है। ये नतीजे साल 2016 के चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने जैसा होगा।

सर्वे के मुताबिक राहुल गांधी के चाय बागान इलाके में आक्रामक होने के बावजूद यूपीए के नेतृत्व वाले महाजोत को लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि वह अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा। निचले असम इलाके में यूपीए में अधिकतम 23 सीटें और एनडीए को 11 सीटें मिलेंगी। 126 सदस्यीय असम विधानसभा में एक त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं जिसमें निर्दलीय और अन्य विधायक निर्णायक साबित हो सकते हैं।

rahul gandhi and priyanka gandhi

इस चुनावी समर में कांग्रेस ने यूपीए का नेतृत्व किया और एनडीए ने राज्य में विकास का वादा किया। कांग्रेस ने सीएए का विरोध करते हुए राज्य में पांच गारंटी का वादा किया था और एनडीए ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर चुनावी लड़ाई लड़ी थी। असम में तीन चरणों में मतदान हुआ और दो मई को मतगणना होनी है।