newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नए साल पर TMC को तगड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु सहित 15 पार्षद हुए BJP में शामिल

TMC BJP: 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने मेदिनीपुर में रैली की थी। इसी सभा के दौरान ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हुए थे।

नई दिल्ली। साल की शुरुआत में भी पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। हालांकि ये सिलसिला 2020 में भी खूब देखने को मिला। 19 दिसंबर को ममता बनर्जी के खास कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने TMC से नाता तोड़कर भाजपा का साथ पकड़ लिया था। वहीं अब पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी की सभा में उनके भाई व कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौमेंदु अधिकारी सहित 15 विदाई पार्षद सहित बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि कांथी नगरपालिका में पार्षदों की कुल संख्या 21 हैं। इसमें 15 बीजेपी में शामिल हो जाने से बहुमत बीेजपी के पक्ष में है। गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी टीएमसी के एमपी हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी को हाल ही में ममता सरकार ने कांथी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया था।

Saumendu Adhikari

बता दें कि 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदिनीपुर में रैली की थी। इसी सभा के दौरान ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इस मौके पर अमित शाह भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इश मौके पर अधिकारी अकेले नहीं बल्कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के 10 विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके अलावा टीएमसी सांसद सुनील टंडन भी बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि इनमें टीएमसी के 6 विधायक थे।

Suvendu Adhikari

गौरतलब है कि बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में टीएमसी से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की बाढ़ सी आ गई है। वहीं शुभेन्दु अधिकारी ने भाजपा में शामिल होने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा था कि, पीएम मोदी देश की आन बान और शान हैं।