newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कुवैत एयरवेज के माध्यम से स्वदेश लौटे 240 यात्री

गौरतलब है कि तुर्की, कुवैत और ईरान आदि देशों में फंसे कई भारतीय छात्र उड़ानें बंद होने के कारण स्वदेश नहीं लौट पाए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के ‘वंदे भारत मिशन’ अभियान के तहत उन्हें वहां से निकालकर उनके गृहनगर भेजा जा रहा है।

नई दिल्ली। कुवैत एयरवेज के दो विशेष विमान बुधवार रात मध्यप्रदेश के छात्रों और अन्य पर्यटकों के साथ यहां पहुंचे। प्रत्येक फ्लाइट में 120 यात्री सवार थे। पहले विमान ने रात 8 बजे के आस-पास लैंड किया। सभी 120 यात्रियों की जांच की गई और इस दौरान टर्मिनल से बाहर आने की अनुमति किसी को नहीं दी गई। इसके बाद विशेष बसों के माध्यम से इन्हें भोपाल भेजा गया। यहां ये ईएमई सेंटर में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे।

Kuwait Airways
दूसरा विमान अन्य 120 यात्रियों को लेकर करीब रात 10 बजे उतरा और सभी यात्रियों को यहां जांच के बाद भोपाल रवाना कर दिया गया। कुवैत एयरवेज के दोनों एयरक्राफ्ट इसके बाद वापस लौट गए।

Kuwait Airways Bhopal
विमानों के यहां आने से पहले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ व्यवस्था की निगरानी करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजद रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक यात्री की जांच की गई।


गौरतलब है कि तुर्की, कुवैत और ईरान आदि देशों में फंसे कई भारतीय छात्र उड़ानें बंद होने के कारण स्वदेश नहीं लौट पाए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के ‘वंदे भारत मिशन’ अभियान के तहत उन्हें वहां से निकालकर उनके गृहनगर भेजा जा रहा है।