newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे के अल्टीमेटम से उद्धव सरकार के हाथ-पैर पड़े ढीले, नासिक में जारी हुआ ये आदेश

नासिक में पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किया है कि 3 मई से पहले सभी धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखने वाले पुलिस से लाउडस्पीकर लगाने की मंजूरी लें। ऐसा न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी पुलिस कमिश्नर ने दी है।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS के सुप्रीमो राज ठाकरे की लाउडस्पीकर के मामले में दी गई चेतावनी से महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के हाथ-पैर ढीले पड़ गए हैं। सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल आज एक बैठक कर इस बारे में फैसला लेंगे। राज ठाकरे ने अल्टीमेटम दिया था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटाए नहीं जाते, तो उनकी पार्टी के लोग मस्जिदों के सामने ही लाउडस्पीकर लगाकर दिन में 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ चलाएंगे। राज ठाकरे ने सबसे पहले गुड़ी पड़वा के दिन मुंबई की एक रैली में मस्जिदों के लाउडस्पीकर से जोर आवाज में अजान देने पर सवाल खड़ा किया था।

loudspeaker on mosque

उधर, इसी से जुड़ी खबर नासिक से है। नासिक में पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किया है कि 3 मई से पहले सभी धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखने वाले पुलिस से लाउडस्पीकर लगाने की मंजूरी लें। ऐसा न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी पुलिस कमिश्नर ने दी है। साथ ही ये भी कहा है कि बिना मंजूरी अगर किसी ने कोई धार्मिक प्रवचन या पाठ लाउडस्पीकर के जरिए किया, तो उसे भी कार्रवाई का सामना करना होगा। इसे भी राज ठाकरे की चेतावनी से जोड़कर देखा जा रहा है।

raj thakrey

बता दें कि राज ठाकरे के अलावा देश के कई हिस्सों में बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने भी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाकर अजान देने का विरोध किया है। वैसे अजान को ऐसे देने के खिलाफ सबसे पहले आवाज मशहूर सिंगर सोनू निगम ने उठाई थी। कुछ साल पहले सोनू ने कहा था कि सुबह सवेरे लाउडस्पीकर से अजान की तेज आवाज सुनकर उनकी नींद खराब होती है। अब ये मुद्दा फिर तूल पकड़ रहा है। राज ठाकरे ने कहा है कि उन्हें नमाज से आपत्ति नहीं है, लेकिन लाउडस्पीकर पर अजान उन्हें किसी तरह मंजूर नहीं है।