newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेसी नेता उदित राज ने कंगना संग BJP सांसद रवि किशन को लेकर कहा कुछ ऐसा कि लोगों ने लिए मजे

एक यूजर ने उदित राज(Udit Raj) के भाजपा(Congress) से कांग्रेस(Congress) में जाने को लेकर कहा कि, “इसका मतलब तुमने भी बीजेपी पार्टी छोड़कर उसी थाली में खाए उसी में छेद किया यह बात सही है या नहीं इसका जवाब दो घर वापसी करो।”

नई दिल्ली। मंगलवार को राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बॉलिवुड ड्रग्‍स केस (Bollywood drugs case) पर संसद (Parliament) में बयान दिया। उनका कहना है कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। दरअसल सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने लोकसभा में बॉलिवुड के ड्रग्‍स कनेक्‍शन पर बयान दिया था। जिस पर अब बहस तेज हो गई है।

jaya bachhan2

बता दें कि जया बच्चन ने कहा कि, “जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।” उन्होंने आगे कहा कि, “मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।”

जया बच्चन के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि, “जया बच्चन ने संसद में बॉलीवुड का सही बचाव किया। सच कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जभी भक्त कंगना रनौत & रवि किशन के पक्ष हुए पागल।”

Udit Raj ravi kishan and kangna

उदित राज के इस ट्वीट पर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, “यदि सच बोलना थाली में छेद करना है तो यही सही।”

वहीं एक अन्य यूजर ने उदित राज के भाजपा से कांग्रेस में जाने को लेकर कहा कि, “इसका मतलब तुमने भी बीजेपी पार्टी छोड़कर उसी थाली में खाए उसी में छेद किया यह बात सही है या नहीं इसका जवाब दो घर वापसी करो।”

 देखिए किस तरह से लोगों ने उदित राज के मजे लिए..