newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनलॉक 4 : उत्तर प्रदेश के लिए योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए अब योगी सरकार (Yogi Sarkaar) ने भी अनलॉक-4 (Unlock-4) की गाइडलाइन्स जारी कर दी है। जिसमें ज्यादातर केंद्र के दिशा-निर्देंशों का पालन किया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए अब योगी सरकार (Yogi Sarkaar) ने भी अनलॉक-4 (Unlock-4) की गाइडलाइन्स जारी कर दी है। जिसमें ज्यादातर केंद्र के दिशा-निर्देंशों का पालन किया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक यूपी में भी 7 सितंबर से मेट्रो (Metro) चल सकेंगी और स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

Kanpur MEtro

स्कूल-कॉलेज बंद लेकिन कुछ गतिविधियों की छूट

सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे। 21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल कालेज जा सकेंगे। स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक व कर्मचारियों को आनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है।

Schools

ये सब फिलहाल बंद रहेंगे

-सभी सिनेमाहाल, तरणताल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभागार तथा इस प्रकार के अन्य स्थान बंद रहेंगे। ओपेन एयर थिएटर 21 सितम्बर से खोले जा सकेंगे। राज्यों के बीच व राज्य के अंदर व्यक्तियों व माल के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।

-पैसेंजर ट्रेनों से आवागमन, घरेलू हवाई यात्राओं व विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को छूट होगी।

-कन्टेनमेंट जोन में सख्ती होगी

PVR Samsung-Powered Onyx Cinema LED Screen

-कन्टेनमेंट जोन में सघन कान्टैक्ट ट्रेसिंग और हाउस टू हाउस सर्विलांस होगा। केवल चिकित्सीय आपाताकालीन स्थिति व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति न अंदर आ सकेगा, न बाहर जा सकेगा।