newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ISIS Terrorists Arrested: यूपी में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े 4 लोग पकड़े, इनमें एक इंजीनियर

यूपी एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक सूचना मिल रही थी कि आईएसआईएस से प्रेरित कुछ लोग शपथ ले चुके हैं और वे देश विरोधी साजिश रच रहे हैं। एडीजी अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी लोग अपने संगठऩ के वरिष्ठ लोगों के निर्देश पर आईएसआईएस से अन्य को जोड़ रहे थे।

लखनऊ। यूपी एटीएस को आतंकवादी गतिविधियां रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आईएसआईएस का ये मॉड्यूल अलीगढ़ का था। यूपी एटीएस की तरफ से बताया गया है कि भदोही जिले के कोतवाली थाना इलाके से राकिब इमाम अंसारी को अलीगढ़ से, संभल के सीकरी गेट के जाट कॉलोनी में रहने वाले नवेद सिद्दीकी, कोटला पंजू सराय से मोहम्मद नोमान और नखास के मोहम्मद नाजिम को गिरफ्तार किया गया। यूपी एटीएस ने इनके पास से आईएसआईएस से जुड़ा साहित्य, पेन ड्राइव और मोबाइल बरामद किया है। सभी 4 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यूपी एटीएस का कहना कि गिरफ्तार राकिब इमाम अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू से बीटेक और एमटेक कर चुका है। वो अलीगढ़ के ही बंदरबाग में रहता था। नवेद सिद्दीकी एएमयू से बीएससी कर रहा है। नोमान ने एएमयू से बीए कर रखा है। वहीं, नाजिम को नोमान ने आईएसआईएस मॉड्यूल से जोड़ा था।

यूपी एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक सूचना मिल रही थी कि आईएसआईएस से प्रेरित कुछ लोग शपथ ले चुके हैं और वे देश विरोधी साजिश रच रहे हैं। एडीजी अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी लोग अपने संगठऩ के वरिष्ठ लोगों के निर्देश पर आईएसआईएस से अन्य को जोड़ रहे थे और आतंकवाद फैलाने के लिए जिहाद की सेना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए सभी 4 आरोपी यूपी में बड़ी आतंकी वारदात करने की साजिश रच रहे थे। यूपी एटीएस ने इन सभी को गिरफ्तार करने से पहले सभी सबूत इकट्ठा किए। फिर 3 नवंबर को एटीएस ने अपने थाने पर केस दर्ज किया और उसके बाद पहले अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक और वजीउद्दीन को गिरफ्तार किया गया। अर्सलान, तारिक और वजीउद्दीन से पूछताछ से मिली जानकारी के बाद राकिब, नवेद, नोमान और नाजिम की गिरफ्तारी की गई।

up ats

यूपी एटीएस ने बताया है कि आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े सभी आरोपी जिहाद कर सरकार को पलटने और देश में शरीयत लागू करने के लिए लोगों को संगठन से जोड़ रहे थे। इसके लिए उन्होंने आईएसआईएस के साहित्य को हथियार बनाया था। गुप्त रूप से जिहाद के लिए ट्रेनिंग देने और देश विरोधी षड्यंत्र रचने का काम भी ये सभी कर रहे थे। यूपी एटीएस ने इससे पहले ही आरोपियों को धर दबोचा। इस तरह यूपी में बड़े आतंकी हमले की साजिश एटीएस ने नाकाम कर दी है। यूपी एटीएस ने इससे पहले भी तमाम आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।