newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujrat: प्रदेश के विकास के लिए तत्पर विजय रूपाणी सरकार, 70 करोड़ रुपये की भूमिगत सीवरेज परियोजना के कार्यों का किया शिलान्यास

Gujrat: सीएम विजयभाई रूपाणी (CM Vijay Rupani) ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित अरवल्ली जिले में 70 करोड़ रुपये की भूमिगत सीवरेज परियोजना (Underground Sewerage Project) के कार्यों का शिलान्यास किया।

नई दिल्ली। गुजरात सरकार प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है। इस कोरोना काल में भी सरकार लगातार विकास की परियोजनाओं की सौगात प्रदेश की जनता को दे रही है। सीएम विजय रूपाणी हर दिन प्रदेशवासियों के लिए विकास परियोजनाओं का तोहफा दे रहे हैं। इसी क्रम में सीएम विजयभाई रूपाणी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनिर्मित अरवल्ली जिले में 70 करोड़ रुपये की भूमिगत सीवरेज परियोजना के कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी नगर निकायों में भूमिगत सीवरेज योजना, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 100% ‘नल से जल’ मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

CM VIJAY RUPANI GUJRAT

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में शहरी क्षेत्रों में रहने वाली 45% से अधिक आबादी के लिए लाइट, पानी, सीवरेज, सड़क जैसी आधुनिक और बुनियादी सुविधाएं और बेहतर और आसान करने पर काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न सार्वजनिक परियोजना का शिलान्यास जिसकी लागत 92.75 करोड़ रुपए है। जिसमें मुख्य रूप से 124 कि.मी. लंबी भूमिगत सीवरेज लाइन परियोजना का भी काम शामिल है जिसकी कुल लागत 69.84 करोड़ होगी। इन सारी परियोजनाओं का शिलान्यास आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम विजय रूपाणी ने किया।

CM VIJAY RUPANI GUJRAT

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार न केवल ‘जया मानवी, त्य स्वविधा’ के मंत्र के साथ काम कर रही है, बल्कि राज्य में दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों को विकास का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम रूपाणी ने कहा कि “यहां तक ​​कि कोरोना महामारी के बीच में भी, हमने विकास कार्यों की गति को रुकने नहीं दिया,” उन्होंने कहा ‘ना रुकना है, ना झुकना है’ के लक्ष्य के साथ 11,000 करोड़ रुपये के कार्यों का ई-लोकार्पण-ए-खतमुहर्ट (ई-शिलान्यास और ई-उद्घाटन) किया गया है।

इसके साथ ही विजयभाई रूपाणी ने 18 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 138 कमरों वाले बॉयज हॉस्टल का भी उद्घाटन किया। साथ ही 1.20 करोड़ रुपए के एक भूमिगत सीवरेज परियोजना का अरवल्ली का भी शिलान्यास किया।