newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: भरी सभा में पूर्व पीएम इमरान खान ने ऐसा क्या कहा जो अब लोग उड़ा रहे खिल्ली, देखें Viral Video

Pakistan: ये पहला मौका नहीं है जब इमरान खान अपने किसी बयान को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले वो खुद अपनी तुलना गधे से कर चुके हैं। इसके पहले वो जर्मनी और जापान को पड़ोसी देश भी बता चुके हैं। एक बार तो इमरान खान ने तब सभी को चौंका दिया था जब उन्होंने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी इमरान कुछ ऐसा कह जाते हैं जिससे वो खुद अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन कर लोगों के बीच हंसी का पात्र बन जाते हैं। अब एक बार फिर पूर्व पाक पीएम इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान खान ने भरी सभा में ऐसा झूठ बोला, जिसे सुन हर कोई हंसने लगा। अब सोशल मीडिया पर भी इमरान खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखने के बाद उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।

imran khan

ऐसा क्या कहा इमरान खान ने…

इमरान खान अवाम को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान मंच से पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि आजादी के वक्त पाकिस्तान की आबादी 40 करोड़ थी, आज 22 करोड़ है। हालांकि सच्चाई तो ये है कि विभाजन के समय 1947 में पाकिस्तान की कुल आबादी 4 करोड़ ही थी। इन आबादी में 96 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिमों की थी।

यहां देखें इमरान खान का ये वायरल वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में सुना जा सकता है इमरान खान कहते हैं, ‘लोगों को हम कैसे इंसाफ दे सकते हैं। आप ये सोचें कि पाकिस्तान की आबादी चा… चालीस करोड़ थी। जब पाकिस्तान बना है, तब इसकी आबादी 40 करोड़ थी। आज 22 करोड़ है।’ तभी इतने में वहीं मंच पर मौजूद एक शख्स कहता है ‘चालीस करोड़ नहीं चालीस लाख…’ ये सुनकर इमरान कहने लगते हैं कि ‘नहीं-नहीं 40 करोड़’।

कई बार अपनी बेइज्जती करवा चुके हैं इमरान खान

ये पहला मौका नहीं है जब इमरान खान अपने किसी बयान को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले वो खुद अपनी तुलना गधे से कर चुके हैं। इसके पहले वो जर्मनी और जापान को पड़ोसी देश भी बता चुके हैं। एक बार तो इमरान खान ने तब सभी को चौंका दिया था जब उन्होंने ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था।