newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन कब आएगी? इसे पढ़कर आपको मिलेगा इस सवाल का जवाब

Corona Vaccine: बच्चों में बड़ी तादाद में बनी एंटीबॉडी से पता चलता है कि कोरोना से लड़ने के लिए बच्चों को कोवैक्सीन दी जा सकती है। अब 108वें और 212वें दिन की रिपोर्ट आने के बाद सितंबर में बच्चों के लिए कोवैक्सीन को सरकार से मंजूरी मिल सकती है। इस ट्रायल में 6 साल से कम से लेकर 18 साल तक के किशोरों पर कोवैक्सीन का ट्रायल किया गया था।

कानपुर। बड़ों को तो कोरोना की वैक्सीन लग रही है, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि बच्चों के लिए वैक्सीन कब आएगी ? तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि बच्चों के लिए इस महामारी से बचाव का सबसे कारगर तरीका यानी वैक्सीन कब तक आ सकती है। बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर के घातक होने की बात कही जा रही है। ऐसे में भारत बायोटेक ने अपनी कोवैक्सीन का ट्रायल बच्चों पर शुरू किया था। दिल्ली, कानपुर और पटना में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल दो महीने पहले हुआ था। अब इस ट्रायल के नतीजे आ गए हैं। इन नतीजों ने उम्मीद जगाई है कि बच्चों को जल्दी ही कोवैक्सीन के डोज लगने शुरू हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ था। विशेषज्ञों ने बच्चों को दोनों डोज 30 दिन के भीतर लगाए थे। इसके बाद 56वें, 108वें और 212वें दिन इनके सैंपल लिए जाने थे। 56वें दिन का बच्चों का सीरम सैंपल टेस्ट के लिए आईसीएमआर और भारत बायोटेक को भेजा गया। इससे पता चला कि बच्चों में बड़ी तादाद में एंटीबॉडी बन चुकी हैं। इसके बाद दूसरा सैंपल भी भेजा गया है।

Corona Vaccine

बच्चों में बड़ी तादाद में बनी एंटीबॉडी से पता चलता है कि कोरोना से लड़ने के लिए बच्चों को कोवैक्सीन दी जा सकती है। अब 108वें और 212वें दिन की रिपोर्ट आने के बाद सितंबर में बच्चों के लिए कोवैक्सीन को सरकार से मंजूरी मिल सकती है। इस ट्रायल में 6 साल से कम से लेकर 18 साल तक के किशोरों पर कोवैक्सीन का ट्रायल किया गया था।

Coronavirus

उधर, यूपी सरकार ने फैसला किया है कि अब हर शनिवार को प्रदेश भर में वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी। लोगों को दूसरी डोज लगवाने में काफी दिक्कतें हो रही थीं। इसे देखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला किया है।