newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uniform Civil Code: कब लागू होगा उत्तराखंड में यूसीसी? PM मोदी से मिलने के बाद CM ने बताया अगला कदम

इसके अलावा सीएम धामी ने जोशीमठ आपदा पर भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि PM मोदी ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। चारधाम यात्रा जारी है और अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं।

नई दिल्ली। यूसीसी को लेकर जारी चर्चाओं के बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बीच उनके साथ यूसीसी का मसौदा तैयार करने वाली कमेटी की चेयरमैन रंजना देसाई भी थीं। पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम धामी ने बयान जारी कर कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया जाएगा। फिलहाल, यह कह पाना तो मुश्किल है कि कब तक यूसीसी लागू किया जाएगा, लेकिन आप इतना समझ लीजिए कि यूसीसी के मसौदे को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके अलावा सीएम धामी ने जोशीमठ त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों को भी जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।

इसके अलावा सीएम धामी ने जोशीमठ आपदा पर भी बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि PM मोदी ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। चारधाम यात्रा जारी है और अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं। आज से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, मैंने पीएम के साथ इस संबंध में भी चर्चा की है। इस बीच सीएम धामी ने दोहराते हुए कहा कि आज की तारीख में यूसीसी को समय की जरूरत बन चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड यूसीसी को  लागू करने वाला पहला राज्य बन सकता है, क्योंकि अभी तक किसी भी राज्य ने यूसीसी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। ऐसे में उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी जहां इसकी वकालत कर रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे एक वर्ग विशेष के खिलाफ बताकर इसकी मुखालफत कर रही है।

बता दें कि बीते दिनों भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसीसी का विरोध करने वाले विपक्षियों पर सीधा हमला बोला था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी परिवार में दो कानून हो, तो क्या वो चल पाएगा, जवाब बिल्कुल स्पष्ट है की नहीं चल पाएगा। बहरहाल, यूसीसी को लेकर राजनीति का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।