newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: राजस्थान में BJP की बंपर जीत, अशोक गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: 25 नवंबर को राजस्थान के चुनाव संपन्न हुए थे। वर्तमान में वहां कांग्रेस की सरकार है। सीएम की कुर्सी पर अशोक गहलोत विराजमान हैं। राज्य में शुरू से ही सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा है। ऐसे में वहां सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है।

नई दिल्ली। 25 नवंबर को राजस्थान के चुनाव संपन्न हुए थे। वर्तमान में वहां कांग्रेस की सरकार है। सीएम की कुर्सी पर अशोक गहलोत विराजमान हैं। राज्य में शुरू से ही सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा है। ऐसे में वहां सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इसकी तस्वीर कुछ ही देर में साफ हो जाएगा। क्योंकि कुछ देर बाद ही वोटिंग का सिलसिला शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद ही साफ हो जाएगा कि आखिर सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है। लिहाजा राजस्थान की वोटिंग से जु़ड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE–:

राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, अब अशोक गहलोत के इस्तीफे के बाद बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाती है।  इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है…यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है…”

कांग्रेस की हार के बाद सीएम अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया

राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया एक्स पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘  राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।

मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें। OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं।

मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।

उदयपुर से हारे कांग्रेस के गौरव भल्ला 

उदयपुर से कांग्रेस के गौरव भल्ला को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, यहां से बीजेपी के ताराचंद जैन ने जीत दर्ज की है।

मंगलवार को होगी विधायक दल की बैठक

आपको बता दे कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आगामी मंगलवार को होगी। उसमें पार्टी की हुई हार पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।

कोटा में कौन जीता कौन हारा?

कोटा जिला
कोटा उत्तर कांग्रेस जीती
कोटा दक्षिण बीजेपी जीती
सांगोद बीजेपी जीती
लाडपुरा बीजेपी जीती
पीपल्दा कांग्रेस जीती
रामगंजमंडी बीजेपी जीती

राजस्थान में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत के बाद राजधानी जयपुर में खुशी का माहौल है।

साढ़े पांच इस्तीफा दे सकते हैं सीएम अशोक गहलोत

पांच घंटे के शुरुआती रूझान के बाद अब कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। लिहाजा सीएम अशोक गहलोत अपने पद से शाम साढ़े पांच बजे इस्तीफा दे सकते हैं।

टोंक सीट से सचिन पायलट 25000+ वोट से आगे

टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट 25692 वोट से आगे चल रहे हैं। यह 18वें राउंड की काउंटिंग है।

अशोक गहलोत पहुंचे वॉर रूम

रुझानों में कांग्रेस की मायूसी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वॉर रूम पहुंचे हैं।

लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा उदयपुरवाटी से पीछे

उदयपुरवाटी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी 9000+ वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस से बर्खास्त हुए नेता और अब शिवसेना से प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा दूसरे नंबर पर हैं।

बीजेपी की जीत के बाद सीएम गहलोत से मिलने पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक

मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी। अब पर्यवेक्षक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और मुकुल वासनिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे है।

राजस्थान में मिली जीत के बाद बीजेपी का बड़ा दावा

वहीं, राजस्थान में बीजेपी को मिली जीत के बाद प्रह्लाद जोशी ने बड़ा दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान में कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में 2013 वाली स्थिति के बारे में सोच रहे थे। राजनैतिक दल होने के नाते थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद होता ही है लेकिन ठीक है, सब साथ में बैठे हैं।

भीलवाड़ा जिले की सात सीटों में से 6 पर BJP आगे, एक पर निर्दलीय ने बनाई बढ़त

1.भीलवाड़ा विधानसभा
राउंड 7
अशोक कोठारी (निर्दलीय) – 4767  से आगे

2. आसींद विधानसभा
राउंड 7
जब्बर सिंह सांखला (भाजपा) – 4642  से आगे

3. जहाजपुर विधानसभा
राउंड 9
गोपीचंद मीणा (भाजपा) – 9468 आगे

4. शाहपुरा विधानसभा
राउंड 6
लाला राम बैरवा (भाजपा) – 25835  से आगे

5. सहाड़ा विधानसभा
राउंड 6
लादू लाल पितलिया (भाजपा) – 17895 आगे

6. मांडलगढ़ विधानसभा
राउंड 4
गोपाल खंडेलवाल (भाजपा) – 8864 आगे

7. मांडल विधानसभा
राउंड 6
उदय लाल भड़ाना (भाजपा) – 10033  से आगे

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के गृह विधानसभा में बीजेपी को 10 राउंड में 10 हजार वोट भी नहीं मिले. बीजेपी से बागी हुए चंद्रभान सिंह आक्या 50 हजार तक पहुंचने वाले हैं.
निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या : 47508
कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जादावत : 43194
भाजपा के नरपत सिंह राजवी : 9192 वोट मिले.

बीजेपी को मिल रही बढ़त के साथ ही पार्टी में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें कि अब तक चुनाव आयोग की ओर से 196 सीटों का रूझान सार्वजनिक कर दिया गया है। जिसमें मायावती की पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 3 सीटें, भारत आदिवासी पार्टी को 2 और सीपीआई (एम) को एक सीट की बढ़त मिली है. वहीं, अन्य दल आठ सीट पर आगे दिख रहे हैं। फिलहाल, बीजेपी चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए 196 सीटों में से 102 सीटों पर बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही कांग्रेस 77 सीटों पर नजर आ रही है।

उदयपुर ग्रामीण से BJP फूल सिंह मीणा आगे

इसके साथ ही उदयपुर ग्रामीण विधानसभा में बीजेपी के फूल सिंह मीणा 5 हजार 904 सीटों से आगे चल रही है।

खींवसर से हनुमान बेनीवाल पीछे

वहीं, शुरुआती रूझानों में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल पीछे चल रहे हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर चल रहे आगे 

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3, 085 सीटों से आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि मुरैना जिला की दिमनी विधानसभा सीट तीन राउंड की स्थिति कुछ इस तरह से।
BJP –11937
BSP –8852
Congress –3169

BJP 3085 वोट से आगे

बांसवाड़ा जिले की सीट का रूझान

बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा अपडेट। महेंद्रजीत सिंह मालविया कांग्रेस पार्टी से 6566 वोट से आगे। कृष्णा कटारा भारतीय जनता पार्टी से, जय कृष्ण पटेल बाप पार्टी से आगे।

जादूगर का जादू खत्म : गजेंद्र सिंह शेखावत

आपको बता दें कि केंद्रीय गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में कहा कि अब जादूगर का जादू खत्म हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजस्थान की जनता को कई तरह के झांसें दिए गए थे लेकिन राजस्थान की जनता स्वभिमानी है। वो झूठे वादों में नहीं आती. इतना ही नहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी।

सचिन पायलट ने बनाई बढ़त

शुरुआती रूझानों में पिछड़ने के साथ ही अब खबर है कि सचिन पालट अब चौथे राउंड की काउंटिंग में आगे चल रहे हैं। बता दें कि टोंक विधायक 2822 वोटों से बढ़त बनाई हुई है।

मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात करने पहुंचे सुखजिंदर सिंह रंधावा

शुरुआती रूझानों में मिल रहे बढ़त के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने सुखजिंदर सिंह रंधावा पहुंचे हैं।

‘बीजेपी का स्कोर होगा 3-0’, जयवीर शेरगिल का दावा

जयवीर शेरगिल ने दावा किया है कि बीजेपी के लिए ये ‘बल्ले-बल्ले’ होने वाली है. बीजेपी नेता का कहना है, ‘बीजेपी का स्कोर 3-0 होने वाला है.’ बता दें, शुरुआती रुझानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिल रही है।

झालावाड़ में तीसरे राउंड की काउंटिंग में BJP आगे

बीजेपी से गोविंद रानीपुरिया 1388 वोटों से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी नेमीचंद मीणा भी आगे चल रहे हैं.

-गहलोत के मंत्री शांति धारीवाल 4 हजार मतों से पीछे

उधर, कोटा उत्तर विधानसभा तीन चरण में मंत्री शांति धारीवाल 4,420 सीटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, प्रत्याशी प्रहलाद गुजल भी बढ़त बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

-199 सीटों के रूझान से बीजेपी 125 सीटों पर आगे

शुरुआती रूझानों में बीजेपी 119 सीटों में से 125 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा कांग्रे 62 तो वहीं अन्य दल 12 सीटों पर आगे चल रही है।

-कांग्रेस-RJP कार्यकर्ता मछली लेकर पहुंचे कार्यालय

वहीं, राजस्थान में कांग्रेस के बढ़त के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता मछली लेकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो बिहार से आए हैं। हम मछली लेकर आए हैं, जिसे शुभ संकेत के रूप में रेखांकित किया जाता है।

-पहले चरण की वोटिंग में पिछड़े सचिन पायलट

राजस्थान चुनाव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट पहले चरण की वोटिंग में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें 3,934 मित मिले हैं , जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अजित सिंह मेहता को अभी तक शुरुआती रूझानों में 4, 164 सीटें मिली हैं।

जयपुर में बीजेपी अध्य़क्ष सीपी जोशी ने किया लाल डायरी का जिक्र

-राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजधानी जयपुर में लाल डायरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है। वहीं, राजस्थान में कांग्रेस का हारना लाल डायरी का प्रभाव है।

-बीजेपी शुरुआती रूझानों में 115 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य दल 12 सीटों पर आगे नजर आ रही है।

बीजेपी ने बनाई बढ़त

– चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई है। कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है। वहीं, भारत आदिवासी पार्टी (BHRTADVSIP), बसपा (BSP) और रालोद (RLD) को एक एक सीट पर बढ़त मिली है।

बूंदी विधानसभा सीट से हरिमोहन शर्मा 18 वोटों से आगे

– शुरुआती रूझानों में बूंदी विधानसभा सीट से हरिमोहन शर्मा 18 सीटों से आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस के सीएल प्रेमी 1000 वोटों से आगे हैं और हिंडोली से अशोक चांदना 5841 से बढ़त बनाए हैं।

Rajasthan Election Result 2023: वसुंधरा राजे 5000 वोटों से आगे

– इसके अलावा वसुंधरा राजे 5 हजार सीटों से आगे नजर आ रहे हैं।

राजस्थान से बीजेपी के लिए अच्छी खबर, 199 सीटों के रूझाने आए सामने

राजस्थान की 199 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी 101 सीटों के बढ़त के साथ ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। इसके अलावा कांग्रेस 80 तो अन्य दल 18 सीटों से आगे नजर आ रही है।

राजस्थान की 199 में से 142 सीटों के रुझान सामने

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझानों में तस्वीर साफ होती दिख रही है। 142 सीटों में से बीजेपी ने 76 पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, कांग्रेस 61 सीटों पर आगे है।

अजमेर दक्षिण से बीजेपी की अनीता भदेल बढ़त बनाती नजर आ रही है

आपको बता दें कि 59 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रूझानों में कांग्रेस 28 तो बीजेपी 31 सीटों पर आगे नजर आ रही है। वहीं, अलवर ग्रामीण से बीजेपी के जयराम जाटव ने बढ़त बनाई हुई है. अंता सीट से कांग्रेस के प्रमोद जैन आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election 2023: शुरुआती रुझानों में जोधपुर से बीजेपी आगे

जोधपुर पोस्टल बैलेट और होम वोटर की गिनती जारी-
जोधपुर शहर बीजेपी आगे
जोधपुर सरदारपुरा कांग्रेस आगे
जोधपुर सूरसागर बीजेपी आगे
लुणी  बीजेपी आगे
बिलाड़ा से बीजेपी आगे
भोपालगढ़ से कांग्रेस आगे
शेरगढ़ से बीजेपी आगे
फलोदी से बीजेपी आगे
लोहावट से बीजेपी आगे
ओसियां से कांग्रेस आगे

 झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू आगे

झुंझुनू की सात विधानसभा सीटों की मतगणना जारी. डाक मत पत्रों की गिनती में शुरुआती रूझान-
झुंझुनूं से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू आगे
मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी आगे
नवलगढ से भाजपा के विक्रम सिंह जाखल आगे
उदयपुरवाटी से भाजपा के शुभकरण चौधरी आगे
पिलानी से कांगेस के पितराम काला आगे
सुरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण चौधरी आगे
खेतड़ी से भाजपा के धर्मपाल गुर्जर आगे

खींवसर से RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझानों में खींवसर सीट से RLP प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बढ़त बनाई हुई है.

-वहीं राजस्थान  में काउंटिंग के बीच  बीजेपी कांग्रेस चीफ सीपी जोशी ने बयान जारी कर कहा कि ,'”जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद दिया है। कुशासन और अन्याय हारेंगे; सुशासन और न्याय की जीत होगी।”

 117 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी की बढ़त

राजस्थान विधानसभा चुनवा 2023 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 53 सीटों से बढ़त बनाती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है और अन्यदज 14 सीटों पर आगे.

शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे  

शुरुआती रूझानों में बीजेपी आगे चल रही है। आपको बता दें कि बीजेपी 60 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार सूबे में वर्षों से चली आ रही सियासी रवायत ध्वस्त होगी। फिलहाल, कुछ ही देर में  नतीजे साफ हो जाएंगे।

सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे

शुरुआती रुझान में सरदारपुरा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं।

राजस्थान में ये स्टार चेहरे चल रहे हैं आगे

झालरापाटन- वसुंधरा राजे
टोंक- सचिन पायलट
झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठौड़
लक्ष्मणगढ़- गोविन्द डोटासरा

90 सीटों में से अन्य दलों की बढ़त 7 पर

आपको बता दें कि 90 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 46 और कांग्रेस 37 सीटों से आगे चल रही है। वहीं, अन्य 7 सीटों पर आगे है।

झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे

झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे नजर आ रही है, लेकिन फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन कुछ देर ही में यहां से तस्वीर साफ हो जाएगी।

बीजेपी 45, कांग्रेस 39 सीटों पर आगे

राजस्थान में बीजेपी  46, तो कांग्रेस 37 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे नजर आ रही है।

शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस लगभग बराबर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर. आंकड़े बराबरी के चल रहे हैं।

Rajasthan Election 2023: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के पहले रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

राजस्थान चुनाव की काउंटिंग की शुरुआत

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 9.00 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। इसी को साथ राज्य की 199 सीटों पर सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी जल्द ही होगा।