newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ ने AMU कुलपति से की बात, जाना कोरोना संक्रमितों का हालचाल

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर वार्ता कर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों तथा वहां कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों का हालचाल जाना।

CM Yogi Office mobile

ज्ञातव्य है कि इस आशय के समाचार प्रकाशित/प्रसारित हुए थे कि संस्थान के कतिपय चिकित्सक एवं कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने वार्ता की।

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण भी प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कुलपति से लक्षित आयु वर्ग के लिए तत्परतापूर्वक टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।