newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: योगी सरकार प्रदेश के पांच बड़े धार्मिक स्थलों का करेगी कायाकल्प, विंध्याचल, चित्रकूट समेत इन स्थलों की लौटेगी भव्यता

Uttar Pradesh:धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने में जुटी राज्य सरकार की योजना इन तीर्थ स्थलों के कायाकल्प के जरिये प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने की है। सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर और मुजफ्फर नगर में शुक्र तीर्थ का काया कल्प कर सरकार पश्चिम यूपी में धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थल अब और अधिक दिव्य और भव्य होंगे। योगी सरकार प्रदेश के पांच बड़े धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने जा रही है। नैमिशारण्य, चित्रकूट, विध्यांचल, शाकुंभरी देवी और शुक्रतीर्थ जैसे धार्मिक स्थलों पर सरकार श्रद्धालुओं, पर्यटकों को आधुनिक सुविधाओं के बीच आध्यात्म का नया एहसास कराएगी। सभी तीर्थ स्थलों को नई सुविधाओं से जोड़ने के साथ ही मरम्मत और निर्माण कार्य कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। योजना के लिए राज्य सरकार ने बजट जारी किया है। तीर्थ स्थलों में सड़क, पार्किंग, स्वच्छता और सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर को भी भव्य और नया रूप देने की योजना है।

CM Yogi Adityanath

प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने में जुटी राज्य सरकार की योजना इन तीर्थ स्थलों के कायाकल्प के जरिये प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने की है। सहारनपुर में शाकुंभरी देवी मंदिर और मुजफ्फर नगर में शुक्र तीर्थ का काया कल्प कर सरकार पश्चिम यूपी में धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है। वहीं भगवान श्री राम की तपोस्थली और रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की भूमि चित्रकूट, अवध में नैमिशारण्य और विंध्य क्षेत्र में विंध्याचल शक्ति पीठ के विकास का खाका सरकार ने तैयार किया है।

CM Yogi Adityanath

दुनिया भर के हिन्दू श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र इन धार्मिक स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का सीधा लाभ पर्यटकों की संख्या में मिलना तय माना जा रहा है। 2019 में देशी पर्यटकों के मामले में देश में पहले स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश को योगी सरकार धार्मिक पर्यटन के जरिये नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज,श्रावस्ती, कुशीनगर और सारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों के विकास पर पहले सरकार बड़ी योजना के साथ काम कर रही है।

yogi Adityanath Airport

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रामायण विश्वमहाकोश भी तैयार किया जा रहा है। दुनिया भर के 205 देशों से रामायण से जुड़ी विरासत को संजो कर राज्य सरकार विश्वमहाकोश की योजना को साकार करने में जुटी है। इसके प्रमुख संस्करण का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे। योगी सरकार की इस योजना को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक वैभव से जोड़ कर देखा जा रहा है।