newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Makeup Tips: मेकअप रिमूव करने के लिए अपनाए ये टिप्स, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान

कई बार ऐसा होता है जब हम लेट नाइट मेकअप रिमूव (Makeup Remove) करने में आलस कर सजाते हैं। कई बार थकान की वजह से हम मेकअप रिमूव नहीं करते लेकिन क्या आपको पता है कि यह आदते आपकी स्किन (Skin) पर बुरा असर डाल सकती है। यहां जानें मेकअप रिमूव करने के लिए टिप्स।

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है जब हम लेट नाइट मेकअप रिमूव (Makeup Remove) करने में आलस कर सजाते हैं। कई बार थकान की वजह से हम मेकअप रिमूव नहीं करते लेकिन क्या आपको पता है कि यह आदते आपकी स्किन (Skin) पर बुरा असर डाल सकती है। यहां जानें मेकअप रिमूव करने के लिए टिप्स।

makeup 3
मेकअप रिमूव करने के लिए अपनाए ये टिप्स

— मेकअप रिमूव करने के लिए ओलिव ऑयल का करें इस्तेमाल।

— इसके अलावा बादाम का तेल, नारियल के तेल का करें इस्तेमाल।

— दूध स्किन के लिए नैचरल टोनर और मॉइश्चराइजर का काम करता है।

ये हो सकते हैं नुकसान-

आंखों में इन्फेक्शन

स्मोकी आंखों और कलरफुल आइ मेकअप मस्कारा और शेडो के छोटे-छोटे पार्टिकल आपकी आंखों में जा सकते हैं। इनकी वजह से आपकी आंखों जलन और इन्फेक्शन हो सकता है।

ब्लैक हेड्स

जब आप मेकअप रिमूव नहीं करते तो आपके चेहरे के छिद्र बंद होने लगते हैं। जिनके कारण आपके चहरे पर ब्लैकहेड्स हो सकते हैं।

मुंहासे

सबसे पहली चीज जो मेकअप न उतारने पर हो सकती है वह हैं पिंपल। आपके चेहरे के छिद्र बंद हो जाते हैं, इंन्फेक्शन के बाद पिंपल्स हो जाते हैं।