newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammed Shami: ‘ICU में भर्ती है बेटी, लेकिन फिर भी…’, शमी से जुड़ा ये सच जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें

Mohammed Shami: उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब लगा था कि अब उनका करियर डूब चुका है, जहां एक तरफ उनकी पत्नी रेप और देशद्रोह का आरोप लगाया था, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रख पाना आसान नहीं होता है, लेकिन शमी ने हार नहीं माना है।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीम को हार का स्वाद चखाकर अपने लिए फाइनल का टिकट बुक कर लिया है। अब टीम इंडिया का सामना आगामी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में पहुंचने वाली टीम से होगा। बता दें कि आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है। ऐसे में आज का मुकाबला कौन अपने नाम करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मोहम्मद शमी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे वाकिफ होने के बाद आप शमी पर पहले से ज्यादा नाज करेंगे और इस बात पर फक्र करेंगे कि शमी जैसे खिलाड़ी हमारी टीम में हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में शमी ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के सातों अहम विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। शमी ने ऐसे वक्त में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम पर दबाव बनाया, जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड खेल बिगाड़ सकती है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए मोहम्मद शमी को गेंदबाजी थमाई और इसके बाद उन्होंने जो कमाल दिखाया, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड जैसी टीम के सात विकेट चटका दिए। इसके साथ ही शमी विश्व कप मुकाबले में महज 13 पारियों में 51 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शमी ने इस विश्व कप में 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटककर यह साबित कर दिया है कि उनका कोई सानी नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि शमी के लिए यह सफर आसान नहीं था।


उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब लगा था कि अब उनका करियर डूब चुका है, जहां एक तरफ उनकी पत्नी ने उनपर रेप और देशद्रोह का आरोप लगाया था, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार करके मैदान में उतरना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन शमी ने हार नहीं मानी। शमी ने अपनी आतिशी गेंदबाजी से यह साबित कर दिया है कि अगर आपके अंदर किसी भी चीज को पाने का जज्बा है, तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको उसे पाने से नहीं रोक सकती है।

यह जानकर आपका दिल भर जाएगा कि उनकी बेटी भारत-न्यूडीलैंड मैच के दौरान आईसीयू में भर्ती है, लेकिन शमी ने जहां सुबह जाकर अपनी बेटी से मुलाकात करके अपने पिता होने का फर्ज अदा किया, तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाकर अपने उम्दा खिलाड़ी होने का भी प्रमाण दिया। ध्यान दें, 2021 के क्रिकेट विश्व कप में जब पाकिस्तान ने 10 विकेट से टीम इंडिया को हराया था, तब शमी को सोशल मीडिया पर आलोचकों ने काफी टारगेट किया था। इतना ही नहीं, उनके धर्म को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया गया था, लेकिन उन्होंने इन सबकी परवाह किए बगैर वो कर दिखाया है, जो कि कभी कोई सोच भी नहीं सकता है। आज पूरा देश शमी का दीवाना है। कल जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों के मार्जन से हराकर फाइनल का टिकट बुक किया, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शमी के कायल हो गए। बहरहाल, अब आगामी मैचों में उनकी भूमिका कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।