newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Beats Pak: भारत से एशिया कप का मैच गंवाने के बाद निशाने पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, शोएब अख्तर बोले- पता नहीं बाबर किसके लिए…

दुबई में हो रहे एशिया कप क्रिकेट के रविवार को हुए मैच में भारत के हाथ हारने के बाद पाकिस्तानी टीम और खासकर उसके कप्तान बाबर आजम लोगों के निशाने पर हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी खराब परफॉर्मेंस आखिर टीम ने क्यों दिखाई। पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कप्तान बाबर पर सवाल खड़ा करने वालों में वहां के पूर्व फास्ट बोलर शोएब अख्तर भी हैं।

इस्लामाबाद। दुबई में हो रहे एशिया कप क्रिकेट के रविवार को हुए मैच में भारत के हाथ हारने के बाद पाकिस्तानी टीम और खासकर उसके कप्तान बाबर आजम लोगों के निशाने पर हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी खराब परफॉर्मेंस आखिर टीम ने क्यों दिखाई। पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कप्तान बाबर पर सवाल खड़ा करने वालों में वहां के पूर्व फास्ट बोलर शोएब अख्तर भी हैं। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाया है। शोएब ने हैरत जताते हुए कहा है कि उनकी समझ में ये नहीं आ रहा है कि बाबर आखिर किसके लिए कप्तानी कर रहे हैं?

babar azam

पाकिस्तान की हार से भड़के शोएब ने कहा कि मोहम्मद रिजवान ने धीमी बल्लेबाजी की और बाबर आजम ने सही बैटिंग ऑर्डर नहीं रखा। शोएब ने दोनों टीमों को मुबारकबाद तो दी, लेकिन फिर बाबर पर अपना फोकस कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने टीम की नैया पार लगा दी। शोएब ने कहा कि अगर मोहम्मद रिजवान 45 गेंदों पर 45 ही रन बनाएगा, तो कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि पहले 6 ओवर में रिजवान ने 19 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाए। अगर पावरप्ले में इतनी डॉट बॉल खेलेंगे, तो मुश्किल में ही फंसेंगे। शोएब ने पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर भी सवाल खड़े किए।

शोएब ने कहा कि मैंने बाबर आजम के लिए कितनी बार कहा है कि वो तीन नंबर पर मैदान में उतरें और अंत तक पारी को ले जाने की कोशिश करें। फखर जमान और मोहम्मद रिजवान को ओपनर के तौर पर उतारने की सलाह भी पूर्व पेसर ने दी। उन्होंने कहा कि बाबर ने शादाब खान को ऊपर भेज दिया और आसिफ अली को नीचे किया। मुझे तो समझ नहीं आया कि बाबर आजम आखिर किस लिए कप्तानी कर रहा है।