newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2022 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ‘तुरुप का इक्का’ साबित हो सकता है ये भारतीय बल्लेबाज

IND vs PAK: इस मुकाबले के लिए एक भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

नई दिल्ली। 28 अगस्त को हुई भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले के बाद एक बार फिर से ये दोनों टीमें एशिया कप 2022 में आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। आने वाली तारीख 4 सितंबर 2022 को भारत-पाकिस्तान का दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 148 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल कर लिया था। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन सब के बाद अब एक बार फिर से दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं। वहीं, इस मुकाबले के लिए एक भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

virat and sky 1

SKY की आसमानी फॉर्म

4 अगस्त रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए अभी से सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है वो भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे सूर्य कुमार यादव हैं। जी हां, सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह से हांगकागं के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली है, उसकी वजह से पाकिस्तान की टीम में खौप का माहौल बना हुआ है। सूर्य कुमार यादव ने हांगकांग मुकाबले भारत की धीमी पारी के इस कदर रफ्तार दी कि जिससे टीम का स्कोर 192 रन बन गया। एक वक्त में लग रहा था कि भारतीय टीम 160 रन से ज्यादा नहीं बना पाएगी, लेकिन SKY की दरदार पारी ने ऐसा सोचने वालों को गलत साबित कर दिया। इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेली। सूर्य की इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे और चार छक्के तो उन्होंने अंतिम ओवर में ही लगा डाले। अब माना जा रहा है कि यदि सूर्य कुमार यादव अपनी इसी फॉर्म को पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखते हैं तो ऐसे में पाकिस्तानी टीम को हार से कोई भी नहीं बचा पाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।