newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympic: कमलप्रीत ने हासिल किया मुकाम, तनाव को हराकर फाइनल राउंड में बनाई जगह

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में हो रहे ओलंपिक से पहले कमलप्रीत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक की विजेता कृष्णा पूनिया से मुलाकात की, और उनके खेल को लेकर काफी सलाह भी ली है। बताया गया है कि पूनिया ने कमलप्रीत से कहा कि वे तनाव न लें और शांत दिमाग से अपने खेल पर ध्यान दें।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को खेले गए डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर ने हिस्सा लिया है। 64 मीटर के स्कोर के साथ कमलप्रीत कौर ने फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि ग्रुप बी से कौर ने तीसरे प्रयास में यह स्कोर हासिल किया है और इसके साथ वह दूसरे स्थान पर रहीं। जिसके बाद पंजाब की कमलप्रीत ने भारत की ओर से यह रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस सफलता को हासिल करने के लिए कमलप्रीत का रास्ता आसान नहीं था, उन्होंने कई उतार चढ़ावों का सामना किया है। पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान उनकी मानसिक हालत यह गई थी कि इस डिस्कस थ्रोअर करने वाली खिलाड़ी ने क्रिकेट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था।

kamalpreet-kaur

पंजाब की रहने वाली हैं कमलप्रीत

पंजाब के मुक्तसर के गांव कबरवाला की रहने वाली कमलप्रीत कौर की उम्र मात्र 25 साल की है। जो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं, फिलहाल वह रेलवे में काम कर रही हैं। बताया गया है कि साल 2020 के आखिर तक वे प्रतियोगिताएं न होने के कारण निराश रहने लगी थीं। उसके गांव के पास गांव बादल में एक साई केंद्र है और वह 2014 से पिछले साल तक वहीं से प्रशिक्षण ले रही थीं।


उनके कोच की मानें तो कोरोना के कारण सब प्रतियोगिताएं बंद हो गई थीं जिस वजह से कमलप्रीत काफी उदास भी रहने लगी थी। लेकिन ओलंपिक में कमलप्रीत की कोच उनके साथ नहीं जा पाईं हैं लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि कमलप्रीत जरूर जीतेंगी।

kamal

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में हो रहे ओलंपिक से पहले कमलप्रीत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक की विजेता कृष्णा पूनिया से मुलाकात की, और उनके खेल को लेकर काफी सलाह भी ली है। बताया गया है कि पूनिया ने कमलप्रीत से कहा कि वे तनाव न लें और शांत दिमाग से अपने खेल पर ध्यान दें। जीत बारे में न सोचकर मेडल की न सोचकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगादान देने का प्रयास करें।