newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार, 20 किलो की कीमत हुई 3100 रुपए, सस्ता आटा पाने के लिए मारपीट में 6 लोगों की मौत

सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी दुकानों में आटे का स्टॉक नहीं है। यहां लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में गरीबों की तादाद काफी है। ऐसे में परिवार के लिए लोग महंगा आटा खरीद नहीं पा रहे हैं।

इस्लामाबाद। खराब माली हालत से पाकिस्तान गुजर रहा है। उसके पास विदेशी मुद्रा नहीं है। कई महीनों से सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के अलावा चीन और सऊदी अरब जैसे दोस्त भी पाकिस्तान की फिलहाल मदद करते नहीं दिख रहे हैं। नतीजे में आम पाकिस्तानियों के लिए हर दिन नई मुसीबत लेकर आ रहा है। ताजा खबर ये है कि पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार मचा है। सरकार ने आटे की 20 किलो की बोरी की कीमत 1200 रुपए तय की है, लेकिन इस कीमत पर आटा नहीं मिल रहा। आटे की कीमत 3100 रुपए बोरी हो गई है। सस्ता आटा हासिल करने के लिए कई जगह मारामारी होने की खबर है। इसमें अब तक 6 लोगों ने जान गंवाई है।

pakistan flour crisis

सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकारी दुकानों में आटे का स्टॉक नहीं है। यहां लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में गरीबों की तादाद काफी है। ऐसे में परिवार के लिए लोग महंगा आटा खरीद नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान सरकार लगातार कह रही है कि वो गरीबों को हर हाल में सस्ता आटा दिलाएगी, लेकिन आटे का स्टॉक ही बाजार से गायब है। ऐसे में तमाम परिवारों को भुखमरी का सामना भी करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, शहबाज शरीफ की सरकार के मंत्री हालात को बिगड़ते देखने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

पाकिस्तान के अब श्रीलंका की राह पर चलने की आशंका पैदा हो गई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार महज 5.6 अरब डॉलर रह गया है। पेट्रोलियम पदार्थों और अन्य चीजों के आयात में विदेशी मुद्रा खर्च होती है। बताया जा रहा है कि अगर विदेशी मदद न मिली, तो ये मुद्रा भंडार अगले 3 हफ्ते में खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान की सरकार ने चीन और सऊदी की तरफ उम्मीद भरी निगाह लगा रखी है, लेकिन अब तक इन देशों ने भी उसकी मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान के अमीर लोगों की बड़ी तादाद विदेश भी पलायन कर सकती है।