newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का अहम कदम, दूसरे देशों को वैक्सीन देने को लेकर लिया बड़ा फैसला

Coronavirus Vaccine: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ऐलान करते हुए कहा  कि, अमेरिका में फाइजर (Pfizer), मॉडर्न (Moderna) और जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है और वो इन वैक्सीन की सप्लाई विश्व के दूसरे देशों को करने के लिए भी तैयार हैं।

नई दिल्ली। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। पूरे विश्व में कुल कोरोना संक्रमितों के मामले 16.330 करोड़ से ज्यादा हैं, जबकि 33.8 करोड़ से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं। यह आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग में अमेरिका ने अहम कदम उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल राष्ट्रपति बाइडेन ने पहली बार घोषणा की कि वे दुनिया के अन्य देशों को अमेरिकी वैक्सीन देंगे।

Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ऐलान करते हुए कहा  कि, अमेरिका में फाइजर (Pfizer), मॉडर्न (Moderna) और जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है और वो इन वैक्सीन की सप्लाई विश्व के दूसरे देशों को करने के लिए भी तैयार हैं।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका इन वैक्सीन में से किस देश को कितना हिस्सा देगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इससे भारत को भी फायदा मिल सकता है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को अमेरिका लगातार मदद कर रहा है। अमेरिका की तरफ से भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिकल उपकरण की लगातार आपूर्ति की जा रही है।

PM Modi and Joe Biden

बता दें इससे पहले बाईडेन ने कहा था कि वो 6 करोड़ जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की डोज सप्लाई करेंगे, लेकिन अब इसमें उन्होंने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन का नाम भी शामिल कर लिया है।