newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूरी दुनिया में कोरोना से लड़ने के लिए इतनी वैक्सीन की जा रही है तैयार, आप भी जानें!

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना का कहर झेल रही है। साथ ही कोरोना वायरस की वैक्‍सीन तैयार होने का इंतजार भी कर रहे है। पूरी दुनिया में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है। जिस तरह से इतने बड़े पैमाने पर अलग-अलग देश वैक्‍सीन बन रही है उससे ये उम्मीद है कि जल्‍द ही दुनिया के किसी कोने से खुशखबरी आ सकती है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना का कहर झेल रही है। साथ ही कोरोना वायरस की वैक्‍सीन तैयार होने का इंतजार भी कर रहे है। पूरी दुनिया में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है। जिस तरह से इतने बड़े पैमाने पर अलग-अलग देश वैक्‍सीन बन रही है उससे ये उम्मीद है कि जल्‍द ही दुनिया के किसी कोने से खुशखबरी आ सकती है।

Jammu Kashmir Corona icon

भारत की चार वैक्‍सीन भी शुरुआती नतीजों में शानदार साबित हुई हैं और एडवांस्‍ड स्‍टेज में हैं। इसके अलावा अमेरिका और चीन की वैक्‍सीन भी प्रॉमिसिंग रिजल्‍ट दे रही हैं। हम आपको बताते है कि कोरोना वैक्‍सीन डेवलपमेंट से जुड़े अपडेट्स –

भारत की 14 वैक्‍सीन जगा रहीं उम्‍मीद

डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्‍नोलॉजी की सेक्रेटरी डॉ रेणु स्‍वरूप ने कहा है कि भारत में करीब 30 वैक्‍सीन कैंडिडेट्स हैं। उनमें से 14 ऐसी हैं जिनके शुरुआती नतीजे उम्‍मीद जगाते हैं। चार वैक्‍सीन अपने डेवलपमेंट में एडवांस्‍ड स्‍टेज में हैं।

इसी साल तक वैक्‍सीन डेवलप कर लेंगे : US आर्मी

अमेरिका के एक सीनियर आर्मी रिसर्चर ने कहा है कि देश के कुछ हिस्‍सों में 2020 खत्‍म होने से पहले तक वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो सकती है। पेंटागन में बीफिंग के दौरान कर्नल वेंडी सैमंस-जैक्‍सन ने यह बात कही। वहां पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत वैक्‍सीन डेवलप हो रही है।

corona vaccine

अक्‍टूबर तक रेडी हो जाएगी कोरोना वैक्‍सीन?

अमेरिकन कंपनी Pfizer ने कहा है कि उसकी वैक्‍सीन अक्‍टूबर तक तैयार हो जाएगी। उसकी रिसर्च में जर्मनी की BioNtech भी साथ दे रही है। मई में इंसानों पर जर्मनी में पहला ट्रायल हो चुका है। अमेरिका में जल्‍द ट्रायल शुरू हो सकते हैं।

रूस अपनी आर्मी पर टेस्‍ट करेगा वैक्‍सीन

रूस की सेना ने कहा है कि उसने दर्जनों वालंटियर्स वैक्‍सीन ट्रायल के लिए चुने हैं। बुधवार से वहां पर आर्मी की वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू होना है। मिलिट्री ने कहा कि उसकी वैक्‍सीन का प्री क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। रूस में 47 वैक्‍सीन डेवलपमेंट के अलग-अलग स्‍टेज में हैं।

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन गर्मी खत्‍म होने तक हो सकती है तैयार

ब्रिटेन के बिजनेस सेक्रटरी आलोक शर्मा के मुताबिक, ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जो वैक्‍सीन तैयार की है, उसका क्लिनिकल ट्रायल बहुत अच्‍छा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि गर्मियां खत्‍म होने तक वैक्‍सीन की डोज तैयार की जा सकती हैं।

vaccinecoronavirus

Moderna का वैक्‍सीन ट्रायल दूसरे दौर में

Moderna Inc ने कहा है कि उसकी वैक्‍सीन का क्लिनिकल ट्रायल दूसरे दौर में पहुंच गया है। अब 600 लोगों में दो अलग-अलग डोज की वैक्‍सीन टेस्‍ट की जाएगी। Moderna की वैक्‍सीन के शुरुआती नतीजे अच्‍छे रहे थे। थर्ड फेज में 30 हजार लोगों पर ट्रायल जुलाई से शुरू होने की बात कही जा रही है।