newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Corona Update: दुनिया में कोविड मामले 12.4 करोड़ के पार

World Corona Update: दुनिया में अब कुल मामलों (World Corona) की संख्या बढ़कर 12.4 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं इस घातक वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 27.3 लाख के पार हो गया है।

वॉशिंगटन। दुनिया में अब कुल मामलों (World Corona) की संख्या बढ़कर 12.4 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं इस घातक वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 27.3 लाख के पार हो गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल मामलों की संख्या 12,41,24,997 और मरने वालों की संख्या 27,33,380 हो गई है। अमेरिका 2,99,20,561 मामलों और 5,43,793 मौतों के साथ दुनिया में महामारी का सबसे बुरा कहर झेल रहा है। इसके बाद 1,21,30,019 मामलों और 2,98,676 मौतें दर्ज करने वाला ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

ऐसे देश जिनमें अब तक 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, उनमें भारत (1,16,86,796), रूस (44,24,595), फ्रांस (43,73,607), यूके (43,21,006), इटली (34,19,616), स्पेन (32,34,319), तुर्की (30,61,520), जर्मनी (26,89,205), कोलम्बिया (23,47,224), अर्जेंटीना (22,61,577), मेक्सिको (22,03,041) और पोलैंड (20,89,869) हैं।

Corona Virus

मौतों की बात करें तो मेक्सिको में कोरोनावायरस के कारण दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां अब तक 1,99,048 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 50 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज करने वाले देशों में भारत (1,60,166), ब्रिटेन (1,26,523), इटली (1,05,879), रूस (94,231), फ्रांस (93,064), जर्मनी (75,116), स्पेन (73,744), कोलंबिया (62,274), ईरान (61,951), अर्जेंटीना (54,823), दक्षिण अफ्रीका (52,251) और पेरू (50,339) हैं।