newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डोनाल्ड ट्रंप ने निभाया भारत से किया वादा, अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को दी इतने दिन और रुकने की इजाजत

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से किया वादा निभाया है। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकी सरकार ने भारत के एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों को 60 दिन यूएस में एक्स्ट्रा रुकने की इजाजत दी है।

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से किया वादा निभाया है। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकी सरकार ने भारत के एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों को 60 दिन यूएस में एक्स्ट्रा रुकने की इजाजत दी है। ये छूट उन लोगों को दी गयी है जिन्हें डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए नोटिस जारी किया गया था।

Donald Trump

यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि 60 दिनों का ग्रेस पीरियड बढ़ाकर एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों को रियायत दी गई है।

60 दिनों के भीतर Form I-290B भरना जरूरी

खबरों के मुताबिक, यूएससीआईएस का कहना है कि यह छूट इसलिए दी गई है कि कोरोना वायरस के संकट के दौरान लोग अपने नोटिस में दी गईं रिक्वेस्ट का जवाब आराम से दे सकें और फॉर्म Form I-290B भर सकें। एच -1बी वीजा होल्डर्स और ग्रीन कार्ड आवेदकों पर कोई भी एक्शन लेने से पहले यूएससीआईएस 60 दिनों के भीतर प्राप्त Form I-290B फॉर्म पर विचार करेगा।

corona medicine

आपको बता दें कि महामारी के दौरान आई संकट की घड़ी में इमिग्रेशन का लाभ पाने वालों के लिए यूएससीआईएस इमिग्रेशन के दौरान आने वाली समस्या को कम कर रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण व्यवसायों पर पड़ने वाले प्रभाव का असर एच-1बी वीजा होल्डर्स पर पड़ रहा है, जो कि उनके वीजा को खतरे में डाल सकता है। अमेरिका में लगभग दो लाख लोग एच-1बी वीजा पर हैं और ग्रीन कार्ड प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।