newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hush Money Case: रिहाई देने वाले जज पर ही फूटा डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा, बताया असली अपराधी, परिवार पर भी साधा निशाना

Hush Money Case: ऐतिहासिक अभियोग के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप न सिर्फ मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भड़के साथ ही अपने मामले की सुनवाई कर रहे मैनहटन जिला अदालत के जज एल्विन ब्रैग पर निशाना साधा। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए खुद को बेकसूर बताया और जज एल्विन ब्रैग को असली अपराधी बताया।

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप भले ही अब अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं रहे हों लेकिन अभी भी उनके तेवर वैसे ही हैं। डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले को लेकर चर्चा में हैं। इस मामले में उन पर 34 आरोप लगाए गए हैं। मैनहटन कोर्ट में पेशी के दौरान ट्रंप की गिरफ्तारी हो गई थी लेकिन बाद में अदालत में दी गई अपनी दलीलों की वजह से उन्हें रिहा कर दिया गया। ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगा है जो उन्हें भरना है। मामले में रिहाई के बाद एक बार फिर ट्रंप के तल्ख तेवर देखने को मिले। ऐतिहासिक अभियोग के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप न सिर्फ मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भड़के साथ ही अपने मामले की सुनवाई कर रहे मैनहटन जिला अदालत के जज एल्विन ब्रैग पर निशाना साधा। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए खुद को बेकसूर बताया और जज एल्विन ब्रैग को असली अपराधी बताया।

donald trump and joe biden

डोनाल्ड ने मैनहैटन कोर्ट में पेशी के बाद एल्विन ब्रैग पर निशाना साधते हुए कहा कि वो असली अपराधी हैं। उन्होंने अवैध रूप से पेपर लीक किए।  इसके इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने एल्विन ब्रैग की पत्नी द्वारा किए गए एक ट्वीट की भी निंदा की और कहा कि पूरे एल्विन ब्रैग परिवार पर हमलावर होते हुए कहा, ‘मेरे पास ट्रंप से नफरत करने वाला एक जज, ट्रंप से नफरत करने वाला उनका परिवार है जिनकी बेटी कमला हैरिस के लिए कार्यरत हैं’।

donald trump in court 1

उन्हें फंसाने की कोशिश की गई

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो हमें वोट से नहीं हरा पाए तो कानूनी कार्यवाही के जरिए फंसा रहे हैं। आगे ट्रंप ने कहा कि,  ‘मेरी एकमात्र अपराध बस ये है कि मैंने हमारे देश को खत्म करने की चाह रखने वाले वो निडर होकर बचाते रहें। वो वामपंथियों से देश को बचाना चाहते हैं।’ अब देखना होगा कि ट्रंप के दिए गए इस बयान पर क्या बवाल मचाता है।