newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की एक्स वाइफ इवाना का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर परिवार ने दी जानकारी

Donald Trump: इनकी पढ़ाई यही पर हुई, इसी दौरान इनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई और इन दोनों की शादी 1977 में हुई थी, जिसके बाद साल 1992 उनका तलाक भी हो गया था।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की एक्स वाइफ इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में देहांत हो गया है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक इवाना ट्रंप का निधन न्‍यूयार्क में हुआ है। इवाना का जन्म पूर्व चेकोस्‍लोवाकिया में हुआ, उस वक्त वहां कम्‍युनिस्‍ट शासन था। इनकी पढ़ाई यही पर हुई, इसी दौरान इनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई और इन दोनों की शादी 1977 में हुई थी, जिसके बाद साल 1992 उनका तलाक भी हो गया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी

डोनाल्‍ड ट्रंप ने पूर्व पत्‍नी के निधन की खबर देते हुए लिखा है कि ‘इवाना ट्रंप से प्‍यार करने वाले लोगों को यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि उनका न्‍यूयार्क शहर में देहांत हो गया है। वह एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्‍होंने एक प्रेरणादायक जीवन व्‍यतीत किया। इवाना ट्रंप के तीनों बच्‍चे डोनाल्‍ड जूनियर, इवांका और एरिक पर वह गर्व महसूस करती थी। हमे भी इवाना ट्रंप पर गर्व है। रेस्‍ट इन पीस इवाना.’

परिवार की तरफ से भी आया बयान

इवाना ट्रंप के निधन के बाद ट्रंप परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया। इसमें बताया गया कि इवाना ट्रंप ने साम्‍यवाद को छोड़कर अमेरिका को गले लगाया। उन्‍होंने अपने बच्‍चों को धैर्य, करुणा और ढृढ़ संकल्‍प के बारे में सिखाया। इवाना ट्रंप की मौत कैसे हुई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्‍ट बताया जा रहा है।

ट्रंप के बिजनेस को भी संभाला

परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि इवाना ट्रंप ने डोनाल्ड के साथ मिलकर ट्रंप टावर बनाने का सिलसिला शुरू किया था। इसके साथ ही कैसीनो, रिजॉर्ट और दूसरी कमर्शियल एक्टिविटीज को भी आगे बढ़ाया। हालांकि पैसों से धनवान होने के बावजूद धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी।