newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Johannesburg Shooting: बार में घुसकर हमलावरों ने अंधाधुंध की फायरिंग, 14 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Johannesburg Shooting:  स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि हमारे ही आसपास मौजूद कोई शख्स इस तरह की हरकत को भी अंजाम दे सकता है, लेकिन किसी अप्रत्याशित घटना को अंजाम देते हुए जिस तरह हमलावर ने लोगों को मौत के घाट उतारा है, उसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, घटनास्थल पर नाकेबंदी कर दी गई है।

नई दिल्ली। खबर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से सामने आ रही है, जहां एक हमलावर ने एक बार में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आकर 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, 14 लोगों मे से 12 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि 2 ने अस्पताल में उपाचार के दौरान दम तोड़ दिया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त इस हमले को अंजाम दिया गया था, उस वक्त बार में सभी लोग नाच गा रहे थे, तो किसी हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हालांकि, हमलावर ने किस मंशा से लोगों पर फायरिंग की है। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Johannesburg Shooting: जोहान्सबर्ग के बार में घुसकर हमलावरों ने बरसाईं  अंधाधुंध गोलियां, 14 लोगों की मौत, 10 से अधिक जख्मी - johannesburg shooting  news many people died and ...

स्थानीय लोगों के मुताबिक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि हमारे ही आसपास मौजूद कोई शख्स इस तरह की हरकत को भी अंजाम दे सकता है, लेकिन किसी अप्रत्याशित घटना को अंजाम देते हुए जिस तरह हमलावर ने लोगों को मौत के घाट उतारा है, उसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, घटनास्थल पर नाकेबंदी कर दी गई है। हमले के बाद लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इलाके में  मौजूद सीसीटीवी फुटैज की भी प़ड़ताल की जा रही है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सकें। वहीं, पुलिस   मामले की गहन तफ्तीश कर यह जानने की भी पूरी कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर ने इस नृशंस वारदात को क्यों अंजाम दिया है।

South Africa johannesburg Firing at bars, 14 killed in firing दक्षिण  अफ्रीका में बार में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 14 लोगों की मौत - India  Ahead Hindi

आपको बता दें कि घटनास्थल से पुलिस को कारतूस भी मिला है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि हमलावर एक से अधिक संख्या में थे। फिलहाल, पुलिस समेत घटनास्थल पर मौजूद हर शख्स उक्त नृशंस प्रकरण के संदर्भ में कोई भी टिप्पणी करने से गुरेज ही कर रहा है।  लेकिन अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि आखिर पुलिस जांच में मामले के संदर्भ में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। तब तक के लिए आप देश -दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम