newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस महिला की डायरी से परेशान है चीन, कोरोना से जुड़ी कई सच्चाई इससे आ जाएगी बाहर

जिस वक्त चीन के वुहान में कोरोना फैला, उस वक्त फैंग-फैंग नाम की महिला हर रोज डायरी लिखती थी, डायरी में वुहान का सारा सच लिखती थी। उसने मौत, मातम और यातना तक की दास्तान लिख दी।

बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की कांस्पीरेसीथ्योरी दुनिया भर से सामने आ रही हैं। कई थ्योरीज में कोरोनावायरस को पैदा करने का आरोप चीन पर लगाया जा रहा है। इन थ्योरीज के मुताबिक चीन के वुहान शहर में स्थित लैब के अंदर कोरोनावायरस को पैदा किया गया और जिसके बाद यह दुनिया भर में फैल गया। इन थ्योरी के साथ में ही चीन के बचाव में भी कुछ रिपोर्ट सामने आ रही हैं।

Coronavirus outbreak in China

जिनके मुताबिक कोरोनावायरस वुहान की लैब में नहीं बल्कि प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है। चीन के वुहान से निकला वायरस भले ही पूरी दुनिया में त्रासदी मचा रहा है लेकिन चीन शुरू से ही इसकी जानकारी और सूचना के लिए मनमाना रवैया अपनाता रहा है, ना ही वो दुनिया को शुरुआत में सही सूचना दे पाया, ना ही वह इसे अब तक अन्य देशों को समझाने में कामयाब रहा है। ऐसे में यह आरोप लगना लाजिमी है कि चीन की वजह से दुनिया इस तबाही तक पहुंच गई है। इसी बीच चीन के वुहान शहर में हुए लॉकडाउन के दौरान एक महिला द्वारा लिखी गई एक डायरी बाहर आ गई है।

coronavirus china

दरअसल, जिस वक्त चीन के वुहान में कोरोना फैला, उस वक्त फैंग-फैंग नाम की महिला हर रोज डायरी लिखती थी, डायरी में वुहान का सारा सच लिखती थी। उसने मौत, मातम और यातना तक की दास्तान लिख दी। शुरू-शुरू में चीन के लोग भी उसके दीवाने हुए लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि पूरी कहानी जर्मन और इंग्लिश में आ रही है तो उन्होंने इस नायिका को खलनायिका बना डाला और फिर फैंग-फैंग को मौत की धमकियां मिलने लगीं।

दरअसल, फैंग-फैंग की ये वुहान डायरी जर्मन और इंग्लिश में छपी है। फैंग फैंग ने डायरी के ऑनलाइन वर्जन में कुल 64 पोस्ट डाली हैं। उन्होंने किसी अच्छे रिपोर्टर की तरह जो देखा वो लिखा, जो सुना वो लिखा। जब दुनिया कोरोना को ठीक से जान तक नहीं पाई थी तभी उन्होंने डॉक्टरों के हवाले से दुनिया को बताया कि बीमारी संक्रामक है। उनकी साफगोई दुनिया के दिल में उतर गई, और बहुत से लोग फैंग-फैंग की लेखनी के कायल हो गए। फैंग फैंग की इस डायरी में वुहान की लैब से जुड़े हुए कई बड़े खुलासे किए गए हैं।