newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भारत से मैच हारने के बाद दबे पांव पाकिस्तान में घुसे थे इमरान खान, खुद बताया कैसे पिटाई के डर से छिपकर पहुंचे थे घर

Video: ये इंटरव्यू साल 2004 का है जब इमरान खान जो कि वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने बताया कि मैच में जब उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली थी तो उन्हें और उनकी टीम को अंधेरे में दबे पांव अपने घर लौटना पड़ा था ताकि जनता को पता न चले।

नई दिल्ली। आज रविवार को भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच शरजाह के मैदान पर मुकाबला होगा। पाक और भारत के बीच होने जा रहे इस मैच का इंतजार जितना फैंस को इस वक्त है शायद ही किसी ओर मैच को लेकर होता होगा। और ऐसा हो भी क्यों न भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों का इतिहास ही ऐसा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 8 टी-20 मुकाबलों में अब तक भारत के हाथ 6 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि एक मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। ऐसे में पाकिस्तान पर जीत का दबाव भारत के मुकाबले ज्यादा है। मैच में हार के बाद पाक टीम जब अपने मुल्क लौटती है तो उसे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ता है।


एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान पाक पीएम ने खुद इस बात का खुलासा किया कि जब वो भारत से हारकर अपने देश वापस लौट रहे थे तो उन्हें दबे पांव छुपकर अपने घर जाना पड़ा था। उन्हें डर था कि वो कहीं पीट न जाएं।

यहां देखें चैनल का इंटरव्यू

कब का है ये इंटरव्यू 

ये इंटरव्यू साल 2004 का है जब इमरान खान जो कि वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं उन्होंने बताया कि मैच में जब उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली थी तो उन्हें और उनकी टीम को अंधेरे में दबे पांव अपने घर लौटना पड़ा था ताकि जनता को पता न चले। बता दें, भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमों की यही कोशिश होगी की वो अपनी शुरूआत जीत के साथ करें। हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया के हाथ जीत लगी है। खैर ये तो थी पहले कि बात। अब देखना होगा कि आज होने जा रहे मुकाबले में किस टीम के हाथ जीत लगती है।