newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Sharif: पाक के PM शहबाज शरीफ को तगड़ा झटका, पूर्व पीएम इमरान खान ने पंजाब उपचुनाव जीतकर कर दिया बर्बाद

इस जीत के बाद चौधरी परवेज इलाही के अब पंजाब प्रांत का सीएम बनने के चांस दिख रहे हैं। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये चुनाव कराए गए थे। दरअसल, पीएमएल-एन के तमाम विधायकों की सदस्यता को कोर्ट ने रद्द कर दिया था। पंजाब प्रांत की विधानसभा में 371 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 186 सीटों की जरूरत होती है।

लाहौर। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत की विधानसभा के लिए उपचुनाव में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने तगड़ा झटका दिया है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI ने 20 में से 16 सीटें जीत ली हैं। शहबाज की पार्टी पीएमएल-एन के सिर्फ 3 विधायक चुने जा सके हैं। जबकि, 1 निर्दलीय को भी जीत मिली है। इसके बाद अब पंजाब प्रांत से पीएमएल-एन की सत्ता जाने वाली है। पीएम शहबाज के बेटे हमजा शहबाज यहां के सीएम थे। हमजा को अब पद छोड़ना पड़ेगा। इमरान खान की पार्टी की जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उनको हटाकर ही शहबाज पिछले दिनों पीएम बने थे।

maryam nawaz tweet on imran khan win

चुनाव में पीएमएल-एन की दुर्गति देखकर मरियम नवाज ने पार्टी की हार स्वीकार कर ली। मरियम ने चुनाव नतीजों में इमरान की पार्टी के पक्ष में नतीजे आने से पहले ही ट्वीट कर लिखा कि ये जनता का फैसला है और हम इसे सिर आंखों पर लेते हैं। वहीं, काउंटिंग के दौरान पीटीआई के प्रत्याशियों की बढ़त के बाद इमरान खान ने सेना से अपील की कि वो पीएम शहबाज शरीफ या केंद्रीय सरकार के आदेश मानने से इनकार कर दे। सेना की तरफ से इस अपील पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इस जीत के बाद चौधरी परवेज इलाही के अब पंजाब प्रांत का सीएम बनने के चांस दिख रहे हैं। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये चुनाव कराए गए थे। दरअसल, पीएमएल-एन के तमाम विधायकों की सदस्यता को कोर्ट ने रद्द कर दिया था। पंजाब प्रांत की विधानसभा में 371 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 186 सीटों की जरूरत होती है। पंजाब प्रांत की विधानसभा के लिए इसी साल अप्रैल में ही चुनाव हुआ था। अब दोबारा चुनाव के बाद शहबाज शरीफ और मरियम का यहां जो एकाधिकार माना जाता था, वो खत्म हो गया है।