newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘कोरोना के कारण विदेशों में फंसे 97393 पाक नागरिकों को वापस लाया गया’

कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर संकट प्रबंधन इकाई की विशेष टीम विश्व भर में पाकिस्तानियों के चरणबद्ध प्रत्यावर्तन की निगरानी के लिए एक समर्पित टीम के साथ चौबीसों घंटे काम कर रही है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण विदेशों में फंसे हुए कुल 97,393 पाकिस्तानी नागरिकों को स्वदेश में वापस लाया जा चुका है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे अपने नागरिकों को मार्च में निकालने का काम शुरू किया था।

Evacuation Pakistan
मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने गुरुवार को कहा, 24 जून तक कुल 97,393 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। इस्लामाबाद में अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए फारूकी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान, 3,976 नागरिक सऊदी अरब से लौटे हैं। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात से 2,231 और इराक से 263 नागरिकों की वापसी हुई है।

pakistan imran khan
कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर संकट प्रबंधन इकाई की विशेष टीम विश्व भर में पाकिस्तानियों के चरणबद्ध प्रत्यावर्तन की निगरानी के लिए एक समर्पित टीम के साथ चौबीसों घंटे काम कर रही है। पाकिस्तान में शुक्रवार तक कोरोना के कुल 192,970 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अभी तक यहां संक्रमण की वजह से 3,962 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।