newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: कराची के प्राचीन हिंदू मंदिर में हुई जमकर तोड़फोड़, ट्विटर पर निकला लोगों का गुस्सा, कही ये बात

Pakistan: यह घटना ल्‍यारी(Lyari) इलाके में हुई जिसमें कट्टरपंथियों की भीड़ ने पहले हिंदुओं पर ईशनिंदा का आरोप लगाया और फिर बाद में कुछ लोगों ने प्राचीन मंदिर(Temple Pakistan) में तोड़फोड़ की।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीना नर्क से बदतर बना हुआ है। वहां आए दिन जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें सामने आती रहती हैं। इसके अलावा मंदिरों में होने वाली तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आती रहती हैं लेकिन वहां की इमरान खान सरकार खामोश तमाशा देखती रहती है। बता दें कि पाकिस्तान के कराची में एक बच्‍चे पर पैगंबर की ईशनिंदा के आरोप लगाककर कट्टरपंथियों ने एक प्राचीन मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की। यह घटना ल्‍यारी इलाके में हुई जिसमें कट्टरपंथियों की भीड़ ने पहले हिंदुओं पर ईशनिंदा का आरोप लगाया और फिर बाद में कुछ लोगों ने प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ की। इस दौरान कट्टरपंथियों ने मंदिर में रखी भगवान गणेश और श‍िवजी की मूर्तियों को भी तोड़ दिया। कट्टरपंथियों ने बिना किसी सबूत के हिंदू बच्‍चे पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था। स्‍थानीय हिंदू समुदाय का आरोप है कि उन्‍हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

Statue of Ganesha

बताया जा रहा है कि यह मंदिर कराची के भीमपुरा इलाके के ली मार्केट में स्थित था। यही नहीं मंदिर के अंदर लगी भगवान की तस्‍वीरों को भी फाड़ दिया गया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्सा निकल रहा है। लोग पाकिस्तान को कोस रहे हैं। उनका कहना है कि, पाकिस्तान दुनियाभर में मुस्लिमों के अधिकारों की बहुत चिंता करता है लेकिन खुद के अल्पसंख्यक नागरिकों की कोई परवाह नहीं करता।

पिछले 20 दिनों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की तीसरी घटना है। बता दें कि कराची की घटना से पहले सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में स्थित नागारपारकर में धार्मिक अतिवादियों ने दुर्गा माता की मूर्ति को तोड़ दिया था। इन हमलावरों ने मंदिर में जमकर उत्पात मचाया और नुकसान भी किया।Mob Pakistan

मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे को बंद कर मूर्ति को तोड़ दिया। उन्होंने जाते-जाते मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया। अभी तक हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

यही नहीं 20 दिन पहले भी सिंध प्रांत के बादिन जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। पाकिस्तानी मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, इस मामले में शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया था कि मंदिर में तोड़फोड़ मुहम्मद इस्माइल उर्फ चट्टो शीदी ने की थी। जिसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी।