newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Row: कर्नाटक के हिजाब विवाद में पाकिस्तान भी कूदा, इमरान के मुंहलगे मंत्री ने उगला PM मोदी के खिलाफ जहर

इससे पहले मलाला का भी ट्वीट इस मसले पर आ चुका है। मलाला ने अपने ट्वीट में कहा था कि लड़कियों का हिजाब पहनकर स्कूलों में जाने से रोकना डराता है। पाकिस्तान से भी बड़ी तादाद में हिजाब विवाद के मसले पर ट्वीट किए जा रहे हैं।

इस्लामाबाद। ब्रिटेन में बसी पाकिस्तानी नागरिक और नोबल सम्मान विजेता मलाला यूसुफजई के बाद अब पाकिस्तान की सरकार भी कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद में कूद पड़ी है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के मुंहलगे सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के बारे में जहरीला बयान दिया है। फवाद ने कहा है कि मोदी के भारत में जो चल रहा है, वो डराता है। इमरान के मंत्री ने ये भी कहा है कि भारतीय समाज एक अस्थिर नेतृत्व वाला है और तेजी से पतन की ओर जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि हिजाब पहनना अन्य ड्रेस की तह निजी पसंद का मामला है। नागरिकों को आजाद ख्याल से अपने फैसले लेने का अधिकार मिलना चाहिए। इसके साथ ही फवाद ने अल्लाह ओ अकबर का नारा भी लिखा है।

इससे पहले मलाला का भी ट्वीट इस मसले पर आ चुका है। मलाला ने अपने ट्वीट में कहा था कि लड़कियों का हिजाब पहनकर स्कूलों में जाने से रोकना डराता है। पाकिस्तान से भी बड़ी तादाद में हिजाब विवाद के मसले पर ट्वीट किए जा रहे हैं। इस तरह पड़ोसी दुश्मन मुल्क और उसके लोग भारत के खिलाफ इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दरअसल, कर्नाटक के उडुपी से जनवरी के महीने में हिजाब विवाद गरमाया है। यहां एक कॉलेज की कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर गई थीं। कॉलेज वालों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद लड़कियां कोर्ट चली गईं। इस मामले में सुनवाई कल से चल रही है।

Nobel Peace Prize laureate Malala Yousafzai

कुछ मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने के बाद मामले ने ऐसा तूल पकड़ा है कि एक इकोसिस्टम इनके समर्थन में उतर आया है। वहीं, हिजाब विवाद के बाद हिंदू छात्र और छात्राएं भी भगवा गमछा ओढ़कर कॉलेज और स्कूल पहुंचने लगे थे। हालात गंभीर होते देखकर कर्नाटक सरकार ने तीन दिन तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का एलान किया है। इस मामले में हिंसा भड़काने की कोशिश का भी खुलासा हो चुका है। एक कॉलेज के बाहर से हथियार समेत एक समुदाय के तीन लोगों की गिरफ्तारी से साजिश का खुलासा हुआ था।

Hijab and bhagva