newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan On Rajnath Singh: आतंकियों को घुसकर मारेंगे के राजनाथ सिंह के बयान पर बिलबिलाया पाकिस्तान, लगाने लगा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार

Pakistan On Rajnath Singh: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि हमारे यहां घुसकर लोगों को आतंकवादी का नाम देकर हत्या करने की बात करना भारत के दोषी होने का सबूत है। पाकिस्तान के मुताबिक भारत ये स्वीकार कर रहा है कि वो इस तरह का काम करने की तैयारी कर रहा है।

इस्लामाबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी बयान पर पाकिस्तान बिलबिलाया है। दरअसल, ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने ये खबर छापी थी कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों की भारत हत्या करा रहा है। इसी बारे में राजनाथ सिंह से सवाल पूछा गया था। राजनाथ ने इस पर कहा था कि कोई भी आतंकवादी पड़ोसी देश से अगर भारत की शांति भंग करने की कोशिश करेगा या भारत में आतंकी हरकतें करेगा, तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा था कि अगर वो आतंकी भागकर पाकिस्तान चला जाएगा, तो पाकिस्तान में घुसकर उसे मारेंगे। पहले सुनिए राजनाथ सिंह ने क्या कहा था।

राजनाथ सिंह के इसी बयान पर पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत को जवाबदेह ठहराने की मांग की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि पाकिस्तान अपने यहां भारत के सीक्रेट ऑपरेशन के संबंध में भारत के रक्षा मंत्री के जरिए दिए गए बयान की निंदा करता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ये दावा भी किया है कि उसने हत्याओं में भारत का हाथ होने के सबूत भी इस साल 25 जनवरी को दिए हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि हमारे यहां घुसकर लोगों को आतंकवादी का नाम देकर हत्या करने की बात करना भारत के दोषी होने का सबूत है। पाकिस्तान के मुताबिक भारत ये स्वीकार कर रहा है कि वो इस तरह का काम करने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बेहद जरूरी है कि वो भारत को उसके जघन्य और गैरकानूनी कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराए। पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि वो अपनी संप्रभुता के खिलाफ किसी भी हमले से रक्षा के लिए दृढ़ है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की मौजूदा सरकार लोगों में राष्ट्रवाद की भावना फूंककर चुनाव में फायदा लेने के लिए इस तरह के बयान दे रही है।