newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi Raised Slogan Of Jai Palestine After Oath : असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का लगाया नारा तो बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने इस तरह दिया जवाब

Asaduddin Owaisi Raised Slogan Of Jai Palestine After Oath : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने ओवैसी के जय फिलिस्तीन के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नियमानुसार इस संबंध में जो भी संभव कार्रवाई होगी वो की जाएगी। रिजिजू ने कहा कि हम किसी देश का विरोध नहीं करते लेकिन भारत देश में सदन के अंदर किसी दूसरे देश की जयकार करना सही नहीं है।

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के दूसरे दिन आज भी नए सांसदों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया। ओवैसी जब सांसद पद की शपथ लेने आए तो सबसे पहले उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़ा। इसके बाद उर्दू में शपथ लेने के बाद अंत में उन्होंने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन और अल्ला हू अकबर भी बोला।

जैसे ही ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया संसद में बैठे बीजेपी और एनडीए सांसदों ने इसका विरोध जताया। वहीं, गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने औवैसी को उन्हीं के लहजे में जवाब देते हुए शपथ ग्रहण के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेई जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया। अंत में जाते-जाते उन्होंने डा. हेडगेवार जिंदाबाद का भी नारा लगाया। संसद के बाहर जब पत्रकारों ने ओवैसी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है, जो बोल दिया सो बोल दिया।

दूसरी तरफ, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नियमानुसार इस संबंध में जो भी संभव कार्रवाई होगी वो की जाएगी। रिजिजू ने कहा कि हम किसी देश का विरोध नहीं करते लेकिन भारत देश में सदन के अंदर किसी दूसरे देश की जयकार करना सही नहीं है।

उधर, बीजेपी के प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी एक एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं। शपथ ग्रहण एक पवित्र अवसर है और इसमें राजनीति करना निंदनीय है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ओवैसी ने खास समुदाय के मद्देनज़र इस प्रकार का नारा लगया है। फिलिस्तीन की चर्चा करनी है तो संसद सत्र में करनी चाहिए, इस तरह शपथ ग्रहण के दौरान नारेबाजी अनुचित है।