newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : रोहिणी कोर्ट के जिला न्यायाधीश कोरोना पॉजिटिव पाए गए

रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि जिला न्यायाधीश की पत्नी में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों होम क्वारंटीन में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के जिला न्यायाधीश कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने यह जानकारी दी।

corona

रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि जिला न्यायाधीश की पत्नी में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों होम क्वारंटीन में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। न्यायाधीश शनिवार को अदालत परिसर गए थे। जिला न्यायाधीश के संपर्क में आए चार न्यायाधीशों ने भी अपनी जांच कराई है, जिनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। वहीं दो की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

न्यायाधीशों के अलावा जिला न्यायाधीश के अदालत के कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई और इनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के एलजी ऑफिस में भी कोरोनावायरस के 13 मामले सामने आ चुके हैं।