newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhilesh Yadav Kannauj : अखिलेश यादव कल कन्नौज से भरेंगे नामांकन, आखिर क्यों तेज प्रताप को हटाकर खुद चुनावी मैदान में उतरे सपा अध्यक्ष

Akhilesh Yadav Kannauj : इससे पहले सोमवार को ही पार्टी की तरफ से कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव के नाम की घोषणा की गई थी। तभी से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने आखिरकार एक बार फिर घोषणा के बाद प्रत्याशी बदल दिया, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है क्यों कि इस बार जिसकी टिकट काटी गई है वो हैं सपा अध्यक्ष के भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप और उनकी जगह जिनके नाम की घोषणा हुई है वो हैं खुद अखिलेश यादव। इससे पहले सोमवार को ही पार्टी की तरफ से कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव के चचेरे भतीजे तेज प्रताप यादव के नाम की घोषणा की गई थी। फिर आखिर ऐसा क्या हुआ जो 48 घंटे के अंदर ही तेज प्रताप की जगह अखिलेश खुद चुनाव मैदान में उतर आए।

समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर मोहर लगाते हुए जानकारी दी गई है कि वो कल यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दरअसल काफी समय से चर्चा चल रही थी कि कन्नौज से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव फिर से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन उनको मैनपुरी से टिकट दे दिया गया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अखिलेश यादव खुद कन्नौज से चुनाव मैदान में उतरेंगे। कन्नौज के पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव लड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार बैठे थे, लेकिन अचानक अखिलेश यादव की जगह तेज प्रताप के नाम की घोषणा कर दी गई।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे वहां के लोकल पार्टी कार्यकर्ताओं में भीतरखाने खुसर-पुसर चालू हो गई क्योंकि तेज प्रताप के नाम को लेकर कार्यकर्ता खुश नहीं थे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी फीडबैक के चलते अखिलेश को 48 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदलना पड़ा। अब आगे देखने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव तेज प्रताप को कहीं से टिकट देंगे या नहीं। आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा सुलतानपुर, मिश्रिख, मुरादाबाद, रामपुर, नोएडा, बिजनौर, बागपत, मेरठ, और बदायूं में प्रत्याशियों को नाम घोषित होने के बाद बदला गया है। जिसमें रामपुर, मुरादाबाद और मेरठ में तो इसे लेकर काफी हो हल्ला भी हुआ था।