newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: कंगना ने की PM मोदी और CM योगी की तारीफ, बोलीं- अब तो मेरे माता-पिता भी जय योगी-जय मोदी करते हैं

Kangana Ranaut: कंगना ने की PM मोदी और CM योगी की तारीफ, बोलीं- अब तो मेरे माता-पिता भी जय योगी-जय मोदी करते हैं ऐसे में अब आप समझ गए होंगे कि मैंने क्यों कहा की राजनीती और सिनेमा (Politics And Cinema) में बहुत सी समानता हैं। हमेशा नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली कंगना ने इस दफा उनकी तारीफ में क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। कहते हैं राजनीति और सिनेमा (Cinema) दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों में बहुत सी समानता है। हमने पहले भी कई चेहरों को राजनीति (Politics) से जुड़ते देखा है। ऐसा मालूम देता है कि जल्द ही हम एक नया चेहरा भी राजनीती से जुड़ता हुआ देखेंगे। हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा की अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की। कंगना को आज भारत का लगभग हर भारतीय जानता है। कुछ उन्हें उनकी फिल्मों से जानता है तो कुछ उनको उनके बेबाक बोलने के अंदाज़ से जानता है। उन पर कई बार ये आरोप भी लगते हैं कि वो राइट विंग राजनीति का हिस्सा हैं। क्योंकि कंगना भी अपने मंच से कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। कुछ ही दिन में हिमाचल प्रदेश के चुनाव होने वाले हैं। कंगना भी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। ऐसे में अब आप समझ गए होंगे कि मैंने क्यों कहा की राजनीती और सिनेमा (Politics And Cinema) में बहुत सी समानता हैं। हमेशा नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली कंगना ने इस दफा उनकी तारीफ में क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।

मौका हिमाचल प्रदेश चुनाव का है। ऐसे में कंगना जो अक्सर राजनीतिक विषयों पर अपने वक्तव्य रखती हैं। उन्हें इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम पंचायत में आज तक हिमाचल प्रदेश में बुलाया गया। जहां पर उन्होंने अपने खुलकर वक्तव्य रखे।  इंडिया टुडे के पत्रकार राहुल कंवल ने जब कंगना से कहा की आपका पूरा परिवार तो कांग्रेसी है फिर आपको ऐसा क्यों लगता है कि पूरी चेतना 2014 के बाद जागृत हुई है। इसका जवाब देते हुए कंगना पहले तो खूब हंसी फिर उन्होंने कहा “मेरा परिवार हमेशा से राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। लेकिन जब 2014 में मोदी जी आए तो देश में अचानक एक परिवर्तन हुआ और मेरे पिताजी ने मुझे मोदी जी के बारे में बताया। जो उन्होंने (मोदी जी) काम किया है। उसके बाद मेरे मम्मी पापा सुबह उठते हुए जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी ही करते होंगे, वो पूरे मोदी जी में कन्वर्ट हो चुके हैं।”

आगे कंगना ने मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा “किसी देश में चेतना जगाने के लिए एक ही इंसान काफी होता है। मेरा सोचना है कि काफी सदियों के बाद, शायद अटल जी के बाद, मोदी जी उन मजबूत नेताओं में से एक हैं जो देश को चला सकते हैं।” आगे कंगना ने मोदी जी की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा,”मोदी जी प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचने वाले नेताओं में से एक हैं। जब वो किसानों की बात करते हैं तो वो खेती के स्तर की बात करते हैं। जब वो किसी व्यापारी से बात करते हैं तो उनसे स्तर से उनसे जुड़कर बात करते हैं। हर इंसान से व्यक्तिगत स्तर पर जाकर वो जुड़ते हैं। लोगों को लगने लगता है की मोदी जी उनके परिवार से संबंध रखते हैं। आज पूरा देश हमें विश्व गुरु मान रहा है। उन्होंने (मोदी जी) साधारण मानव से जुड़ाव किया है। पूरे देश को गर्व करने का क्षण दिया है।”