newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raghav Chaddha: ‘बीजेपी मेरी संसद सदस्यता खत्म कराने की साजिश रच रही’, आप के सांसद राघव चड्ढा का आरोप

राघव चड्ढा ने कहा कि सेलेक्ट कमेटी यानी प्रवर समिति में किसी सदस्य का नाम देने के लिए उसके दस्तखत लेने जरूरी नहीं हैं। चड्ढा ने कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। राघव ने कहा कि चाहे जितनी कार्रवाई हो, वो अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं और वो लगातार बोलते रहेंगे।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने राहुल गांधी के बाद अब आप के सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता खत्म कराने की साजिश रची है। आप के सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फर्जी दस्तखत की अफवाह फैलाई जा रही है। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी को दिक्कत है कि युवा सांसद ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से राज्यसभा में खड़े होकर सवाल कैसे पूछा। संजय सिंह ने भी कहा कि राघव चड्ढा के बारे में झूठ बोलकर उनकी राज्यसभा सदस्यता खत्म कराने की कोशिश की जा रही है। राघव चड्ढा और आप के अन्य नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा, ये सुनिए।

राघव चड्ढा ने कहा कि सेलेक्ट कमेटी यानी प्रवर समिति में किसी सदस्य का नाम देने के लिए उसके दस्तखत लेने जरूरी नहीं हैं। चड्ढा ने कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। राघव ने कहा कि चाहे जितनी कार्रवाई हो, वो अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं और वो लगातार बोलते रहेंगे। राघव चड्ढा ने मीडिया से आग्रह किया कि वो सच दिखाए और फर्जी दस्तखत के बारे में गलत खबर न चलाए। उन्होंने कहा कि छवि खराब करने की कोशिश हो रही है और जब विशेषाधिकार समिति का नोटिस आएगा, तो उसका जवाब देंगे।

raghav chadha 1

बता दें कि राज्यसभा में जब दिल्ली संबंधी बिल पर वोटिंग होने जा रही थी, तब कई सांसदों ने बिल को सदन की प्रवर समिति को भेजने की मांग की थी। इसका प्रस्ताव राघव चड्ढा ने भी दिया था। राघव चड्ढा ने समिति में जिन सांसदों का नाम रखा था, उनमें से 5 ने आरोप लगाया था कि राघव चड्ढा ने बगैर उनकी सहमति से नाम दिया है। इनमें बीजेपी, एआईएडीएमके, बीजेडी वगैरा के सांसद थे। उन्होंने विशेषाधिकार हनन की शिकायत सभापति से की थी। जिस पर सभापति ने पूरे मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा था।