newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP को मिली जीत से बौखलाई AAP, धांधली का आरोप लगाकर किया कोर्ट जाने का ऐलान

Chandigarh Mayor Election: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर सत्तारूढ़ दल में जहां खुशी की लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी खेमे में मायूसी छाई हुई है। वहीं, चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में मिली बीजेपी की जीत को आम आदमी पार्टी ने पचा नहीं पा रही है। बता दें कि आप ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस के गठबंधन को हार का स्वाद चखाते हुए बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी नेता मनोज कुमार सोनकर को 16 वोट मिले हैं, जबकि आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार को 12 वोट हासिल हुए हैं। इसके अलावा 8 वोटों को कैंसिल कर दिया गया है।

उधर, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बीजेपी चंडीगढ़ मेयर चुनाव जीतने के लिए इकाई। प्रधानमंत्री श्री के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी जी, केंद्र शासित प्रदेशों में रिकॉर्ड विकास हुआ है। इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह कि भारतीय गठबंधन ने अपनी पहली चुनावी लड़ाई लड़ी और फिर भी भाजपा से हार गया, यह दर्शाता है कि न तो उनका अंकगणित काम कर रहा है और न ही उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है।

खैर, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर सत्तारूढ़ दल में जहां खुशी की लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी खेमे में मायूसी छाई हुई है। वहीं, चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में मिली बीजेपी की जीत को आम आदमी पार्टी ने पचा नहीं पा रही है। बता दें कि आप ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। आप लगातार यह सवाल उठा रही है कि आखिर आठ वोटों को क्यों कैंसिल किया गया है। इन वोटों को क्यों रद्द किया गया। पार्टी की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। यही नहीं, आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाकर अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का भी ऐलान कर दिया है। अब ऐसे में आप की ओर से आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।