newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी की अपील का बड़ा असर, ‘आरोग्य सेतु’ के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

नीति आयोग द्वारा जारी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्चिंग के 13 दिन बाद इसे 50 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन के बाद सिर्फ 24 घंटे में 11 मिलियन लोगों ने इस कोरोना ट्रैकिंग ऐप को डाउनलोड किया है।

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिर्फ एक अपील ने दुनिया के सभी इंटरनेट कंपनियों को हिला कर रख दिया है। आरोग्य सेतु ऐप ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों, गूगल, फेसबुक, टिकटॉक और व्हाट्सऐप सभी को पीछे छोड़ दिया है।

pm modi Aarogya Setu

कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों को ट्रैक करने के लिए भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले ही आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को लॉन्च किया था। वहीं, अब इस मोबाइल ऐप ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही अब यह ऐप दुनिया के सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप की सूची में शामिल हो गया है। इस बात की जानकारी नीति आयोग की एक रिपोर्ट से मिली है।

नीति आयोग द्वारा जारी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्चिंग के 13 दिन बाद इसे 50 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन के बाद सिर्फ 24 घंटे में 11 मिलियन लोगों ने इस कोरोना ट्रैकिंग ऐप को डाउनलोड किया है। दरअसल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की। उन्होंने देशवासियों से खुद के अलावा दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

PM Narendra Modi
क्या है आरोग्य सेतु

कोरोनावायरस से लोगों को बचाने और उनको अलर्ट रखने के लिए ही केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया है। आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक अगर देश के सभी नागरिक इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी दरअसल यह ऐप आसपास में अगर कोई कोरोन वायरस संदिग्ध है तो यह अलर्ट कर देता है। ऐसे में यह कोरोना से बचने में  काफी सहायक है।