newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed: खतरे में अतीक अहमद के वकील की जान, घर पर हुई बमबाजी, CCTV कैमरे में कैद हुई ये हैरान कर देने वाली घटना

Atique Ahmed: दयाशंकर मिश्रा की इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में उनके वकील की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि बीते दिनों अतीक को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों लवलेश, अरूण और सनी को भी नैनी जेल से साबरमती जेल भेज दिया गया था।

नई दिल्ली। अतीक अहमद का केस लड़ रहे वकील दयाशंकर मिश्रा की जान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या होने के बाद अब हमलावर उसके वकील को भी निशाने पर लेने की ताक में हैं। खबर है कि अतीक के वकील दयाशंकर मिश्रा के घर पर बम फेंका गया है। इस खबर के प्रकाश में आने के बाद दयाशंकर मिश्रा के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। हालांकि, दयाशंकर मिश्रा ने कभी-भी मीडिया के सामने इस बात को लेकर अपनी आशंका जाहिर नहीं की थी कि वो माफिया अतीक का केस लड़ रहे हैं, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है, लेकिन अब जिस तरह से उनके घर के बाहर बम फेंके जाने की सूचना प्रकाश में आई है, उसके बाद से सभी लोग सकते में आ चुके हैं। हालांकि, उनके घर के बाहर एहतियार बरतते हुए भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है।

वहीं, दयाशंकर मिश्रा की इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में उनके वकील की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि बीते दिनों अतीक को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों लवलेश, अरूण और सनी को भी नैनी जेल से साबरमती जेल भेज दिया गया था। खबर है कि तीनों आरोपियों की जान को भी खतरा है। अब ऐसे में जिस तरह से इस पूरे मामले में तरह-तरह के पहलू प्रकाश मे आ रहे हैं, उसके बाद अब यह पूरा मामला अलग रुख अख्तियार कर चुका है। ऐसे में आगामी दिनों में इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

atique ahmed

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन बंदूकधारी युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया था। इस फायरिंग की जद में आकर एक सिपाही भी जख्मी हो गया था। वहीं, सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अतीक और उसके भाई अशरफ पर तीनों आरोपियों ने मिलकर 16 राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद आरोपियों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सरेंडर कर दिया था। फायरिंग के बाद तीनों ने धार्मिक नारे भी लगाए थे, जिसे लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर भी हो चुके हैं। उधर, तीनों आरोपियों को आगामी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, अब पुलिस तीनों की रिमांड मांगने के लिए कोर्ट भी पहुंच चुकी है। अब ऐसे में आगामी दिनों तीनों आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।