newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed : वकीलों के हंगामे के बीच प्रयागराज कोर्ट में पेश हुए अतीक और अशरफ, पुलिस की मांग से उड़ी माफिया की नींद

Atique Ahmed : दिल्ली से कवरेज के लिए गए मीडिया हाउस के पत्रकार को प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, आज, 13 अप्रैल को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। हालांकि जैसे ही अतीक अहमद कोर्ट के भीतर पहुंचा, उसे देखते ही वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हाजिर किया गया। इस दौरान अब खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि उमेश के कत्ल की साजिश को बेनकाब करने के लिए उन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस अदालत से कस्टडी रिमांड की मांग भी कोर्ट के सामने रख सकती है। अगर ऐसा होता है तो अभियुक्तों की मुश्किलें बढ़ सकती है। जब दोनों अभियुक्त कोर्ट परिसर में पहुंचे तो इस दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा कर रहे वकीलों ने मीडिया वालों के साथ भी बदसलूकी भी की है।


दिल्ली से कवरेज के लिए गए मीडिया हाउस के पत्रकार को प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, आज, 13 अप्रैल को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। हालांकि जैसे ही अतीक अहमद कोर्ट के भीतर पहुंचा, उसे देखते ही वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कुछ वकीलों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इस समय लगातार वहां हंगामे की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश लाए गए मशहूर माफिया, अतीक अहमद के भाई अशरफ की जेल में नींदें उड़ी हुई हैं। वो इस समय प्रयागराज की नैनी जेल में कैद है, उसकी परेशानी का अदांजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अशरफ ने जेल के भीतर धार्मिक किताबों की मांग की। हालांकि इस बारे में जेल प्रशासन का कहना है कि अशरफ ने रोजा रखा हुआ है, इसीलिए उसको धार्मिक किताबें मुहैया कराई गई हैं। कुछ खबरों में ये भी बताया जा रहा है कि नींद ना आने की वजह से उसने रात में धार्मिक पुस्तकों को पढ़कर अपनी रात गुजारी।