newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संक्रमित जमाती के अस्पताल से भागने पर मचा हड़कंप, बागपत पुलिस ने जारी की ये अपील

जिलाधिकारी ने बताया कि यह मरीज कोरोना पाॅजिटिव है जो लोगों के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बागपत से कोरोना संक्रमित एक मरीज अस्पताल से भाग निकला है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह घटना बागपत जिले के कोविड अस्पताल खेकड़ा में सोमवार रात को घटी। मरीज का नाम सफीद मियां बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 65 साल है।

corona kit

आपको बता दें कि नेपाल के कोरोना पॉजिटिव सफीद के भागने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बागपत में 19 मार्च को जमात आई थी। इसमें कुल 28 जमाती नेपाल के थे, इन्हें श्री कृष्णा कॉलेज बालैनी में क्वारंटीन किया गया था। जांच में 65 साल का नेपाली कोरोना पॉजिटिव निकला था। जिसके बाद उसे कोविड अस्पताल खेकड़ा में रखा गया था। फिलहाल अस्पताल से भागे कोरोना पॉजिटिव की तलाश जारी है।

Safid miya

अस्पताल से कोरोना पाॅजिटिव के भागने के बाद एसएसपी बागपत ने आसपास के सभी जिलों में कोरोना पाॅजिटिव की तलाश के लिए लोगों से एक पोस्टर के जरिए अपील की है। जारी की गई अपील में लिखा है कि अस्पताल से भागे कोरोना का मरीज नेपाल के सुनसारी का निवासी है, जो 65 वर्षीय जमाती का उपचार सीएचसी खेकड़ा में चल रहा था। यह उपचार के दौरान अस्पताल से भाग गया है।

Bagpat CHC

यह व्यक्ति जिन-जिन लोगों से मिला उन्हें जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित कर देगा। जिस कारण इस व्यक्ति का उपचार होना अत्यधिक आवश्यक है। अनुरोध है कि उक्त व्यक्ति के मिलने की सूचना पुलिस को तुरंत दें। इस अपील के साथ पुलिस प्रशासन ने कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं जिन पर पुलिस को इस व्यक्ति के मिलने की सूचना दी जा सकती है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह मरीज कोरोना पाॅजिटिव है जो लोगों के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। डीएम ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच की जा रही है। मरीजों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगावाए जाएंगे।