newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhagat Singh Koshyari: भगत सिंह कोश्यारी ने ‘राजस्थानियों’ और ‘गुजरातियों’ के लिए दे दिया ऐसा बयान, हो गया बवाल, जानें ऐसा क्या बोल गए राज्यपाल

Bhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजस्थानियों और गुजरातियों को लेकर कथित रूप से विवादित बयान दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान मतदाताओं को रिझाने के लिए दिया है। आइए, आपको इस रिपोर्ट में हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर विवाद इस कदर बढ़ा गया कि शिवसेना नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुद जवाब देने के लिए सामने आना पड़ा। उद्धव ठाकरे ने अपने जवाब में कहा कि आगामी स्थानीय चुनावों को ध्यान में रखते हुए भगत सिंह कोशयारी द्वारा इस तरह के विवादित बयान दिए जा रहे हैं, ताकि  वोटों का ध्रवीकरण किया जा सकें। इसे लेकर अब महाराष्ट्र की राजनीति का पारा भी गरमा गया है। आइए, अब आपको जरा पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र से गुजराती और राजस्थानी चले जाए, तो महाराष्ट्र आर्थिक राजधानी नहीं रहेगी, क्योंकि यहां के आर्थिक विकास में राजस्थानी और गुजरातियों का अहम योगदान रहा है। राज्य के विकस में उनके द्वारा  दिए गए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। वहीं, राज्यपाल द्वारा दिए गए बयान को लेकर अब विवाद बढ़ गया है। महाराष्ट्र में कई लोग अब उनके बयान की खुलकर आलोचन कर रहे हैं। इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है।

उधर, शिवसेना का राज्यपाल के उक्त बयान को लेकर कहना है कि आगामी स्थानीय चुनावों को ध्यान में रखते हुए वोटों का ध्रुवीकरण करने हेतु इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने कभी यह सोचकर राज्य के विकास के लिए काम नहीं किया कि ये मराठी है या गैर मराठी है। हमने  समस्त प्रदेश के विकास के लिए काम किया है, लेकिन अब जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उसे देखकर यह लग रहा है कि अब  राज्य में भी लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। आइए, हम आपको वीडियो के रूप में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

देखिए ये वीडियो

आपको बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में सियासी तूफान आया था। शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी  के खिलाफ बगवात की राह पकड़ ली थी। जिसके बाद काफी दिनों तक महाराष्ट्र में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था और इसी ड्रामे के नतीजा हुआ कि आज एकनाथ शिंदे बीजेपी के साथ सरकार बनाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो चुके हैं। बहरहाल, अब बतौर पाठक आपका भगत सिंह कोशयारी के बयान को लेकर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम