newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई महासचिवों की पहली बैठक, CAA को लेकर चौंकाने वाला प्लान

पार्टी की नई आगामी योजनाओं के बारे में भी विमर्श हुआ। जेपी नड्डा के सामने भाजपा शासित राज्यों में पार्टी को सत्ता में बरकरार रखने और विपक्ष से राज्यों को छीनने की बड़ी चुनौती है।

नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी महासचिवों की पहली बैठक बुलाई गई। इसमे भूपेंद्र यादव, सरोज पांडे, अनिल जैन, राम माधव और बीएल संतोष शामिल रहे। मीटिंग में CAA के पक्ष में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बीजेपी CAA को लेकर अपनी रणनीति से विरोधियों को चौकाने जा रही है।
JP Nadda
जेपी नड्डा ने इस बैठक में CAA को लेकर चलाए जा रहे अभियान की पूरी जानकारी ली। इस दौरान कितने लोग प्रत्यक्ष रैलियों में जुटे, नुक्कड़ सम्पर्क के जरिये और व्यक्तिगत संपर्क के जरिये कितने जुडे, इस सबकी जानकारी ली गयी। इसके साथ ही CAA के समर्थन में पार्टी द्वारा जारी नम्बर पर अब तक कितने मिस कॉल आए हैं उस पर भी चर्चा की गई।
jp nadda on congress
पार्टी की नई आगामी योजनाओं के बारे में भी विमर्श हुआ। जेपी नड्डा के सामने भाजपा शासित राज्यों में पार्टी को सत्ता में बरकरार रखने और विपक्ष से राज्यों को छीनने की बड़ी चुनौती है। नड्डा के सामने फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। नड्डा को एक ऐसी पार्टी की कमान मिली है जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और केंद्र के साथ 11 राज्यों में अपनी सरकारों के साथ कुल 17 राज्यों में गठबंधन की सरकार चला रही है।