newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Punjab : पंजाब में बीजेपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानिए आखिर क्यों अकाली दल से नहीं बनी बात…

BJP Punjab : शिरोमणि अकाली दल एनडीए में भाजपा की पुरानी सहयोगी थी, लेकिन किसान आंदोलन के बाद सितंबर 2020 में शिअद पार्टी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था। अब आगामी लोकसभा चुनाव में चर्चा थी कि दोनों पार्टी एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं।

नई दिल्ली। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो के जरिए ये ऐलान किया। पिछले कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि पंजाब में बीजेपी अपने पुराने सहयोगी रहे अकाली दल को एक बार फिर से साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। मगर अब बीजेपी की ओर से ये ऐलान कर दिया गया है कि पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं की राय के बाद बीजेपी ने अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरहदी पंजाब की अमन-शांति ही भारत की मजबूत तरक्की का रास्ता है और राज्य के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए ही बीजेपी ने ये निर्णय लिया है।

अब सवाल यह है कि आखिर बीजेपी की अपने पुराने सहयोगी रहे अकाली दल से गठबंधन पर बात क्यों नहीं बन पाई। इस बारे में एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब में बीजेपी की लीडरशिप शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थी। साथ ही ऐसी भी चर्चा है अकाली दल की तरफ से किसान आंदोलन जैसे मामलों को लेकर भी बीजेपी पर दवाब बनाया जा रहा था। इसके अतिरिक्त पंजाब में कुछ सीटों के बंटवारे को लेकर भी बीजेपी और अकाली दल के बीच एकराय नहीं बन पा रही थी। संभव इसी बात को लेकर बीजेपी आलाकमान ने अकाली दल से गठबंधन न करके पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल एनडीए में भाजपा की पुरानी सहयोगी थी, लेकिन किसान आंदोलन के बाद सितंबर 2020 में इस पार्टी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था। पंजाब सातवें चरण में एक जून को सभी 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा।