newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सिद्धू के खिलाफ अब मैदान में कैप्टन की पत्नी परनीत कौर, इस तरह दी औकात में रहने की चेतावनी

Punjab: अमरिंदर ने कल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी एक घंटे तक मुलाकात की थी। इस मुलाकात को उनके मीडिया सलाहकार ने काफी अच्छा बताया था। मजे की बात ये है कि सोनिया से मुलाकात के एक दिन बाद ही कैप्टन की पत्नी ने सिद्धू को फटकार लगा दी है।

नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जारी जंग में अब कैप्टन की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर भी कूद पड़ी हैं। परनीत ने आज एक टीवी चैनल से बातचीत में अपने ही अंदाज में सिद्धू को औकात में रहने की चेतावनी दी। परनीत कौर ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि कैप्टन साहब ने सिद्धू के लिए अपना रुख नरम किया, लेकिन सिद्धू अब भी उनके खिलाफ बोलते रहते हैं। परनीत ने कहा कि सिद्धू ने कांग्रेस का नुकसान कराया है और उन्हें अपनी जुबान पर लगाम कसना चाहिए। बता दें कि सिद्धू ने बीते दिनों एक ट्वीट कर कैप्टन पर फिर हमला बोला था। सिद्धू ने ट्वीट में लिखा था कि कैप्टन सरकार ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग केस में कोई कदम नहीं उठाया।

captain amrinder singh

उन्होंने मजीठिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग पंजाब सरकार से की थी। वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उनकी सरकार चुनाव से पहले लाए गए कांग्रेस के घोषणापत्र के 18 में से ज्यादातर वादे पूरी कर चुकी है। अमरिंदर ने कल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी एक घंटे तक मुलाकात की थी। इस मुलाकात को उनके मीडिया सलाहकार ने काफी अच्छा बताया था। मजे की बात ये है कि सोनिया से मुलाकात के एक दिन बाद ही कैप्टन की पत्नी ने सिद्धू को फटकार लगा दी है।

amrinder and navjot singh

कांग्रेस आलाकमान की ओर से हरीश रावत हालांकि कह चुके हैं कि कैप्टन और सिद्धू को अपने क्षेत्र में रहकर काम करना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे के अधिकारों के बीच नहीं आना चाहिए। अब सिद्धू के खिलाफ कैप्टन की पत्नी परनीत कौर के मैदान में उतरने से दोनों पक्षों की जंग और तेज होने के आसार लग रहे हैं।