newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति के ठिकानों पर CBI की रेड, पहले भी पड़ चुके हैं छापे

अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि कार्ति के ठिकानों पर छापे किस वजह से मारे गए। इससे पहले भी कार्ति के ठिकानों पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ED ने कई बार छापे मारे थे। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मसलों पर तब छापे मारे गए थे।

नई दिल्ली। जांच एजेंसी सीबीआई ने आज सुबह से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि कार्ति के ठिकानों पर छापे किस वजह से मारे गए। इससे पहले भी कार्ति के ठिकानों पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ED ने कई बार छापे मारे थे। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मसलों पर तब छापे मारे गए थे।

p chidambaram and karthi

इससे पहले 16 मई 2017 को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया के शेयर्स के मामले में कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस मामले में कार्ति के अलावा पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी पर भी केस दर्ज किया गया था। इन सब पर आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में एफडीआई के लिए भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया गया था।

वहीं, 13 जनवरी 2018 को कार्ति के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की थी। एयरसेल-मैक्सिस डील में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ये छापेमारी हुई थी। उस वक्त 5 जगह रेड की गई थी। तब छापे के दौरान चिदंबरम या कार्ति अपने घर पर नहीं थे। सूत्रों ने उस वक्त दावा किया था कि चिदंबरम के दिल्ली के जोरबाग स्थित घर से तमाम कागजात मिले हैं। आज के छापे के बारे में ज्यादा जानकारी शाम को जांच एजेंसी की ओर से मिलने की संभावना है। इस खबर पर हमारी पल-पल की नजर है।