newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K sub-inspector recruitment scam: SI भर्ती घोटाले को लेकर एक्शन में CBI, देश में 33 जगहों पर मारी रेड

J&K sub-inspector recruitment scam: बता दें कि अगस्त में सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले केस में मामला दर्ज किया था और अगस्त में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी। जम्मू में एसआई की भर्ती होनी थी उसके लिखित परीक्षा के अंदर अनियमितता पाई गई थी। जिसके बाद 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।  

नई दिल्ली। मंगलवार को देश में 33 जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) की छापेमारी चल रही है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले (SI Recruitment Scam) के मामले में देश के 33 अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई छापे मार रही है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू में 14, श्रीनगर में एक, हरियाणा में 13, गुजरात, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है। बता दें कि अगस्त में सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले केस में मामला दर्ज किया था और 05 अगस्त में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी। जम्मू में एसआई की भर्ती होनी थी उसके लिखित परीक्षा के अंदर अनियमितता पाई गई थी। जिसके बाद 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

CBI Raid

खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कुछ पुलिस अफसरों, सीआरपीएफ के अधिकारी के ठिकानों पर भी रेड मारी जा रही है। सीबीआई का साफतौर पर कहना है कि अगस्त में एसआई भर्ती स्कैम हुआ था। उस मामले में जिन 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था उसकी को लेकर आज सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी, और सीआरपीएफ के अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। इन स्थानों में जेकेएसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर (Khalid Jahangir) और कंट्रोलर अशोक कुमार के ठिकाने भी शामिल हैं।

CBI conducting searches at 33 places incl in Jammu, Srinagar, dists of Haryana, Gandhinagar, Ghaziabad, Bengaluru, Delhi in connection with SI recruitment scam of J&K.

क्या है JKSSB SI घोटाला?

दरअसल 27 मार्च को एसआई पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 4 जून लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार ने परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगाए थे। इस मामले में 33 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और जांच कमेठी भी गठित की गई। जांच कमेठी ने पाया कि JKSSB बेंगलुरू स्थिति निजी कंपनी लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य अधिकारियों के बीच साजिश रची गई है।